International

Israel missile Attack: इजरायल ने हमास के हमले की बरसी पर लेबनान पर दागी जबरदस्त मिसाइलें, देखें वीडियो

Israel missile Attack: जेरूसलम ने इजरायल पर हमास के हमले की बरसी पर लेबनान के बेरूत शहर व नॉर्दन गाजा पर काफी हमले किए हैं. लेबनान का बेरूत शहर एक के बाद एक कई सारे भीषण हमलों से दहल चूका है. हिज्बुल्लाह के कमांड सेंटर, सुरंगों, हथियार भंडार और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने निशाना बनाकर ये सारे हमले किए हैं. इन हमलों से इमारतें IDF के धुआं-धुआं हो चुकी हैं.

ब्लास्ट के बाद धुँआ ही धुँआ

बेरूत के दक्षिणी शहर सिन एल फिल (Sin el Fil) में इजरायल (Israel missile Attack) ने एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट किए. बता दें कि यह धमाके इतने ज्यादा तेज थे कि धुओं का गुबार ब्लास्ट के बाद आसमान ने उठने लगा. इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए हमलों में काफी भारी तबाही होने की आशंका इस समय जताई जा रही है.

#WATCH | Massive explosion in Sin el Fil of Mount Lebanon Governorate amid the ongoing conflict between Israel and the Lebanese armed movement Hezbollah.

October 7, 2024, marks the first anniversary of Hamas’s attack on Israel

(Source: Reuters) pic.twitter.com/giRzmrLP3u— ANI (@ANI) October 7, 2024

इजरायल पर हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट

पिछली रात इजरायल के हाइफा शहर में भी हिजबुल्लाह ने कुछ रॉकेट दागे. पर समय रहते इजरायल (Israel missile Attack) ने इन सभी हमलों को रोक दिया. हालाँकि रिहाइसी इलाके में भी कुछ रॉकेट्स गिरे जिसमें करीब 6 लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा बहुत सी इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

इजरायल के 6 लोग हाइफा में घायल

IDF ने इस बात की पुष्टि की है कि लेबनान के ओर से दागी हुई मिसाइल को इंटरसेप्ट करने में नाकामी की वजह से मिसाइल रिहायसी इलाके में जाकर गिरी जिसकी वजह से कुछ इमारतों (Israel missile Attack) को हाइफा शहर में क्षति पहुंची है. हाइफा पर हुए मिसाइल हमले में 6 लोग घायल हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button