Israel Major Announcement: इजरायल की तरफ से हुआ बड़ा ऐलान, लेबनान के दक्षिणी तट पर अब सेना शुरू करेगी अभियान
Israel Major Announcement: लगातार इजरायल की सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को इस समय निशाना बना रही है. आपको बता दें कि अब तक किए गए सभी हवाई हमलों में हिजबुल्लाह को इजरायल ने काफी भारी क्षति पहुंचाई है. वहीं इस बीच इजरायली रक्षा बल की ओर से यह कहा गया है कि जल्द ही वह लेबनान के दक्षिणी तट पर भी अपना अभियान शुरू करने वाली है. भूमध्य सागर के 60 किलोमीटर तक के क्षेत्र में इजरायली सेना ने निवासियों और सभी मछुआरों को समुद्र तट के आस-पास जाने से मना कर दिया है. लेकिन अब तक सेना के बयान में यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी है कि आखिर किस तरह का अभियान वह चलने की बात कर रही है.
सभी नागरिक समुद्र तटों से दूर रहें
सैन्य अभियान के अंतर्गत हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली सेना (Israel Major Announcement) दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले तो कर ही रही है लेकिन इसके साथ ही वह सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जमीनी कार्रवाई इस समय कर रही है. बता दें कि एक बयान में सेना ने लेबनान की अवाली नदी के दक्षिण में जो लोग रहते हैं उन सभी से यह कहा है कि अपनी सुरक्षा को वो लोग ध्यान में रखते हुए समुद्र तटों से थोड़ा दूर रहें.
इजरायल के हमले जारी
लेबनान पर इजरायल की तरफ से लगातार काफी भीषण हमले हो रहे हैं जो की थमने का नाम नहीं ले रहे. दक्षिण लेबनान (Israel Major Announcement)पर सोमवार को भी इजरायल ने एक बड़ा हमला किया था और 10 दमकल कर्मियों की इस हमले में मौत हो गई थी. हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहा था कि मलबे के नीचे और भी लोग दब रखे हैं.
हमले में मरने वालों की संख्या मंत्रालय ने बढ़ने की आशंका जताई थी. साथ ही यह भी कहा है था कि बाराचित शहर में दमकलकर्मी एक नगरपालिका भवन में थे. दरअसल यह हमला (Israel Major Announcement) उस वक्त हुआ था जब एक बचाव अभियान पर सभी दमकल कर्मी निकलने की तैयारी कर रहे थे.