International

Israel Bombs Hezbollah Centers: हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर इजरायल ने बरसाए बम, 50 से ज्यादा आतंकी ढेर

Israel Bombs Hezbollah Centers: दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने काफी जोरदार हवाई हमले किए हैं. आपको बता दें कि लेबनाना में इजराइल के रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर बहुत-सी एयर स्ट्राइक की है. बताया जा रहा है कि इजरायल की तरफ से की गई इन सैन्य कार्रवाई में 50 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं. हिजबुल्लाह के साउथ फ्रंट व राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर भी मारे गए सभी आतंकियों में शामिल है. इतना ही नहीं इसके अलावा इजराइली एयर फोर्स की तरफ से हिजबुल्लाह बदर, नासिर और अजीज यूनिट्स पर भी काफी घातक हमले किए गए हैं.

अंडर ग्राउंड सेंटरों को निशाना बनाया गया

इजरायल की सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने यह कहा कि दक्षिणी मोर्चे पर इजराइली एयर फोर्स के जेट विमानों ने हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर भी हमला (Israel Bombs Hezbollah Centers) किया, जिसकी वजह से उन सभी आतंकवादियों का सफाया हुआ जो इजरायल के कुछ उत्तरी इलाकों में हमला को अंजाम देने की साजिश में जुटे थे.

हगारी ने आगे कहा की जमीनी अभियान व हवाई हमले इजरायल की रक्षा बल दक्षिणी लेबनान में जारी रखेंगे. आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को ज्यादा से ज्यादा नुकसान (Israel Bombs Hezbollah Centers) पहुँचाने के लिए हमले किए जाएंगे. इन हमलों का जो मकसद है वो उत्तर के निवासियों को सुरक्षित तौर से उनके घरों तक वापस पहुँचाना है.

צה״ל איתר וניטרל מנהרה של ארגון הטרור חיזבאללה שחצתה כ-10 מטרים ממרחב ׳מרווחין׳ שבלבנון, לשטח מדינת ישראל בסמוך למושב זרעית. המנהרה אותרה לפני מספר חודשים כשהיא חסומה במרחב הגבול, ללא פתח יציאה בישראל.
המנהרה אותרה במסגרת פעולת צה״ל להשמדה תשתיות טרור במרחב דרום לבנון.

המנהרה… pic.twitter.com/lCMumrlA4K— דובר צה״ל דניאל הגרי – Daniel Hagari (@IDFSpokesperson) October 8, 2024

जेट विमानों ने हमला किया

डेनियल हगारी ने यह कहा कि गैलील पर हिजबुल्लाह के आतंकवादी हमले की योजनाओं को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे. सही सूचना के आधार पर हिजबुल्लाह की नासिर, बदर, राडवान फोर्स और अजीज यूनिट्स पर इजरायली जेट विमानों ने हमला (Israel Bombs Hezbollah Centers) किया. उन्होंने यह बताया कि 50 से ज्यादा आतंकवादियों को इस अब तक हुए इस हमले में देर किया जा चूका है, जिनमें 6 कमांडर भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button