Technology

iPhone 16 Pro Launch Details: सामने आयी iPhone 16 Pro की तस्वीर, मिलने वाले हैं 4 कलर ऑप्शन, जानिए इसकी खासियत

iPhone 16 Pro Launch Details: बहुत ही जोरों-शोरों से iPhone 16 लाइन-अप के लॉन्च होने की तैयारी चल रही है, ऐसे में अगले महीने यानी सितंबर में कंपनी की तरफ से इस सीरीज को पेश करने की योजना बनाई गयी है. फिलहाल अब तक आधिकारिक रूप से एप्पल ने इसे लॉन्च करने की जो आखिरी तारीख है उस की घोषणा नहीं की है. पर यह अंदाजा जरूर है कि 10 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च की जा सकती है. इसी बीच, iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शन और रेंडर की जानकारी लीक हो चुकी है, जो लोगों में आगामी स्मार्टफोन के लिए और भी ज्यादा उत्सुकता को बढ़ा रहा है.

इन चार कलर ऑप्शन में iPhone 16 Pro आएगा

आपको बतादें कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर

pic.twitter.com/LaJUmHhTBY— Sonny Dickson (@SonnyDickson) August 16, 2024

दरअसल, इससे पहले ब्लू टाइटेनियम, वॉइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम रंगों में iPhone 15 Pro को लॉन्च किया गया था. वहीं ऐसे में यह बात संभव है कि ब्लू टाइटेनियम शेड को कंपनी गोल्ड कलर से बदल सकती है. मई में ऐपल के विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने ये बताया था कि iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro वॉइट (या सिल्वर), ब्लैक, रोज़ और ग्रे कलर ऑप्शन (iPhone 16 Pro Launch Details) मिल सकते हैं.

iPhone 16 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन्स

लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro के अंदर A18 Pro चिपसेट की आपको सुविधा प्राप्त हो सकती है. अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो, 6.1 इंच या फिर 6.27 इंच का स्मार्टफोन में डिस्प्ले हो सकता है, साथ ही इसकी बैटरी की क्षमता 3577mAh होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा इसमें (iPhone 16 Pro Launch Details) 20W की वायरलेस चार्जिंग और 40W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button