Technology

Instagram Service Down: ठप हो गयी इंस्टाग्राम की सर्विस, कई यूजर्स को हुई परेशानी

Instagram Service Down: मंगलवार को इंस्टाग्राम की सर्विस अचानक से डाउन हो गई है जिसकी वजह से इसकी सर्विस का कई सारे यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच Downdetector जो वेबसाइट्स, सोशल मीडिया आदि को ट्रैक करती है उस वेबसाइट पर बहुत से लोगों ने रिपोर्ट की है. बता दें कि इस आउटेज की शुरुआत सुबह के लगभग 11:30 के करीब हुई.

करीब 1 हजार यूजर्स ने Downdetector पर रिपोर्ट की और देखते ही देखते कुछ ही मिनट में लगभग 2 हजार के पास यह संख्या पहुंच गई. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि Instagram (Instagram Service Down) को चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने Insatagram Down को लेकर पोस्ट भी शेयर की है.

एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है Instagram

जैसा कि आप सब जानते हैं Instagram एक काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है और बहुत से यूजर्स इस पर फोटो और वीडियो आदि पोस्ट व शेयर करते हैं. इसके अलावा Instagram Reels भी इस प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा पॉपुलर है.

सबसे ज्यादा यह प्लेटफॉर्म (Instagram Service Down) युवाओं में चर्चित है, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर मैसेज आदि भेजते हैं. बहुत सारे मशहूर सेलिब्रिटी यहां मौजूद हैं, जिसकी वजह से अपने फेवरेट सेलिब्रिटी व स्टार की यूजर्स लाइफस्टाइल, पसंद आदि के बारे में जान पाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button