IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! बांग्लादेश सीरीज से पहले कप्तान हुए चोटिल
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India)को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए है. जिसके कारण डॉक्टर ने सलाह दी है कि अभी वह आराम करें. फ़िलहाल सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सुरकुमार यादव सीरीज और टी20 से बाहर हो जाएंगे ?
दरअसल सूर्यकुमार यादव मुंबई में बुची बाबू टूर्नामें खेल रहे थे. इस दौरान मैच में फील्डिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए जिसके कारण वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएं. चोट लगने के कारण वह बांलादेश के खिलाफ अब सीरीज नहीं खेल पाएंगे. ख़बरों के मुताबिक, सीरीज के अलावा वह टी20 से भी बाहर हो जाएंगे.
Suryakumar Yadav ruled out of the first round of the Duleep Trophy due to a hand injury. (Espncricinfo). pic.twitter.com/NAenKK2Obj— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 2, 2024
टी20 के कप्तान बनेंगे शुभमन गिल
आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव अगर टी20 से बाहर हो जाते है, तो टी20 का कप्तान शुभमन गिल(Shubhman Gill) को बनाया जा सकता है. बात करें सीरीज की तो, इसी महीने यानी 19 सितम्बर को यह सीरीज शुरू होकर 1 अक्टूबर को समाप्त होगा. जिसके बाद भारतीय टीम टी20 की तैयारी कर 6 अक्टूबर को खलेंगे जो की 12 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा.