IND vs BAN: कानपुर की पिच करेगी कैसा बरताव, किसे मिलेगी मदद, मुकाबले से एक दिन पहले हुआ बड़ा खुलासा
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पहले टेस्ट मैच पूरा होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच को लेकर नई नई जानकारियां सामने आ रही है. यह दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर यानी कि कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम(Green Park Stadium) में खेला जाएगा. कल होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश(IND vs BAN) की टीमें आज कानपूर पहुंच चुकी है. आज दोनों टीम के खिलाडी मैदान पर पिच का जायजा लेने के साथ-साथ अभ्यास भी करती हुई नजर आ सकती है.
दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को शुरू हुआ. इस दिन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया, जिसमे जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश की हवा निकाल दी. इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद ही अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और 280 रनों मैच अपने नाम कर लिया था.
Captain Rohit Sharma in a discussion with Ravindra Jadeja and the pitch curator about the Kanpur pitch. pic.twitter.com/q1ZKvfaTho— Sports With Naveen (@sportscey) September 25, 2024
अब सवाल यह आता है कि कानपूर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में किसका बल्ला चल सकता है, इस सवाल को लेकर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर शिव कुमार(Shiv Kumar) ने एक बड़ा खुलासा किया है. शिव कुमार ने PTI से बात करते हुए कहा कि, सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में पिच एक आदर्श होगी. जो पहले दो दिन तक तेज गेंदबाजों को मदद देगी. तो वहीं, अंतिम के तीन दिनों तक इस पिच पर स्पिनरों का कब्जा रहेगा.
शिव कुमार ने आगे बताया कि, इस मैच में चेन्नई जैसे मैच का एहसास होगा. जहां, सभी को कुछ न कुछ पिच से मदद मिलेगी. पहली दो पारियों में पिच पर अच्छी उछाल भी देखने को मिलेगी, जिससे बल्लेबाजी भी आसान रहेगी.
इस मिट्टी से तैयार हुई पिच
कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर बहुत सारी तैयारियां की जा रही है. जिसमे सबसे बड़ी तैयारी पिच को लेकर की गयी है. दरअसल हर बार की भाती इस बार भी ग्रीन पार्क स्टेडियम की जो पिच है उसे उन्नाव के पास से मंगाई गई काली मिटटी से तैयार की गई है. बता दें, कानपुर में काली मिट्टी से बनी ये पिच हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों को मदद देती है. इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहला मैच खेला गया जहाँ की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई थी.