International

Hindu Temple Reconstruction: 64 साल बाद पाकिस्तान में किया जा रहा हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण, हिन्दू समुदाय यहां सबसे बड़ा अल्पसंख्यक

Hindu Temple Reconstruction: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. करीब 64 वर्ष बाद, इस मंदिर के जीर्णोद्धार का जो पहला चरण है वो शुरू हो चूका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारोवाल शहर में इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ITPB) ने बावली साहिब मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि साल 1960 में यह मंदिर जर्जर हो गया था. अब नारोवाल जिले में कोई भी हिंदू मंदिर नहीं है, जिसकी वजह से हिंदू समुदाय को घर पर ही धार्मिक अनुष्ठान करने पड़ते हैं या फिर लाहौर और सियालकोट के मंदिरों में जाना पड़ता है.

पाक धर्मस्थान कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल आर्या ने यह बताया कि ईटीपीबी की वजह से मंदिर जर्जर हो गया है और नारोवाल में 1,453 से ज्यादा हिंदू पूजा स्थलों से लोग वंचित रह गए हैं. नारोवाल जिले में पाकिस्तान के गठन के बाद करीब 45 मंदिर थे, पर सभी मरम्मत ना होने की वजह से खंडहर बन गए. आर्या ने बताया कि इस मंदिर (Hindu Temple Reconstruction) के जीर्णोद्धार के लिए पिछले 20 वर्षों से कमेटी प्रयास कर रही है.

इसपर भी ध्यान केंद्रित करें

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय के शोएब सिद्दल और मानवाधिकार आयोग के सदस्य मंजूर मसीह ने इस मरम्मत में काफी खास भूमिका निभाई है. पाक धर्मस्थान कमेटी के अध्यक्ष सावन चंद ने कहा कि हिंदू समुदाय की मांग इस मरम्मत से पूरी होगी और इससे अपने धार्मिक अनुष्ठान करने का उन्हें स्थान प्राप्त होगा. जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान (Hindu Temple Reconstruction) में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है साथ ही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यहां 75 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं. लेकिन, समुदाय का यह कहना है कि संख्या 90 लाख से ज्यादा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button