Filmi

Hina Khan ने फैंस के साथ दर्द भरे पलों को किया शेयर, सांझा की कई तस्वीरें

Hina Khan Breast Cancer: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी गभीर बीमारी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मीडिया के लाइमलाइन में बनी हुई हैं.हिना खान (Hina Khan) अपनी गंभीर बीमारी का डटकर सामना कर रहीं हैं. हिना अपने इन दिनों को अपने फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं और इस बार इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक काफी इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनके साथ अपने दर्द को सांझा किया.

आपको बता दें की टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्टर हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर मीडिया की चर्चों में बनी रहती हैं. वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई सारी पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अपने चहाने वालों के साथ अपने इन दर्द भरे लम्हों को सांझा करती हैं.

इस शो से मिली थी पहचान

अगर हम इनके फिल्मी करियर कि बात करें तो, इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2009 में आए एक शों “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी. उसके बाद इन्होंने कई सारे शोज किए और रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया और पार्टिसिपेट किया. लेकिन इनकी टीवी इंडस्ट्री में पहेचान इनके पहले शो से ही बनी थी. इस शो के बाद हिना (Hina) को लोग जानने लगे थे उन्हें हर घर में उनके रोल “अक्षरा” के नाम से पहचानने लगे थे और उस वक्त उनके इस शो की काफी अच्छी टीआरपी भी आ रही थी.

हिना खान (Hina Khan)नें पहली बार ऑडिशन इस शो के लिए ही दिया था. जिसमें ये पहली बार में ही सिलेक्ट भी हो गई थी. बता दें की हिना (Hina Khan) ने ये ऑडिशन अपने दोस्त के कहने पर दिया था. जब इनके दोस्त नें इन्हें ऑडिशन के लिए बोला तो उस वक्त तो इन्होंने उसे मना कर दिया लेकिन उसके बार-बार कहने पर इन्होंने ऑडिशन के लिए हां कर दिया था और ऑडिशन दे दिया था. उस वक्त इन्हें कोई अंदाजा नहीं था की ये ऑडिशन में पहली बारी में ही सलेक्ट हो जाएंगी. लेकिन ऑडिशन के बाद इन्हें पहली बारी में ही सलेक्ट कर लिया गया और इन्हें शूट के लिए मुंबई बुलाया गया.

उस वक्त तो हिना (Hina Khan) अपनी फैमिली से बिना पूछे मुंबई चली गई और बाद में जब इन्होंने अपने परिवार वालों को बताया तो, उनके परिवार वाले इन पर उस वक्त बहुत गुस्सा हुए.जिसके बाद इनके रिश्तेदारों ने भी इनके इस काम की वजह से इनके परिवार वालों से रिश्ता तोड़ लिया था. लेकिन कुछ समय के बाद जब इनके शो की टीआरपी बड़ने लगी और अच्छी-खासी टीआरपी आने लगी तो उनकी फैमिली नें उनके इस काम को देखते हुए इन्हें माफ कर दिया.इसके बाद इनके रिश्तेदारों नें भी इनके परिवार वालों से बोलना चालना शूरू कर दिया.

इस इमोशनल पोस्ट कर शेय़र किया दर्द

इन दिनों हिना खान (Hina khan) अपने दर्द भरें दिनों से गुजर रहीं हैं और मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहीं हैं. बता दें की वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. बता दें की जब उन्होंने अपने तीसरे स्टेज पर चल ब्रेस्ट केंसर की जानकारी अपने फैंस को दी तो उस वक्त से ही उनके फैंस उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उनका साथ दे रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button