Himesh Reshammiya Father Death: 87 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया के पिता का हुआ निधन, जाने उनके खास योगदान
Himesh Reshammiya Father Death: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बीती रात सिंगर एवं म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता साथ ही बहुत से लोगों के करियर को बॉलीवुड में उड़ान और एक पहचान दिलाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 8:30 बजे हिमेश रेशमिया के पिता का निधन हुआ. बताया जा रहा है कि वे 87 वर्ष के थे. हिमेश अपने पिता के काफी करीब थे, ज्यादातर सोशल मीडिया पर वह उनके साथ ही बहुत सी तस्वीरें शेयर किया करते थे.
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमेश रेशमिया के पिता (Himesh Reshammiya Father Death) को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसके अलावा बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के बाद ही मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि हिमेश रेशमिया के पिता के पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके घर लाया जाएगा, जहां पर म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग व उनके करीबी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. उसके बाद मुंबई के सिंगर के पिता (Himesh Reshammiya Father Death) का जुहू श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
विपिन रेशमिया का हिंदी फिल्मों में रहा है खास योगदान
विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya Father Death) का जन्म 5 मई 1940 को राजुला, गुजरात में हुआ था. उनका म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खास योगदान भी रहा है. कंपोजर होने के साथ वह निर्माता भी थे, जिनको खास तौर पर वर्ष 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंसाफ की जंग’, वहीं साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सपोज व वर्ष 2016 में रिलीज हुई ‘तेरा सुरूर’ फिल्म के लिए जाना जाता है.
बॉलीवुड के गाने कंपोज करने के साथ ही विपिन रेशमिया ने अपना योगदान बहुत से भक्ति गानों में भी दिया है. अपने काम के साथ ही वह बहुत से सिंगर्स के करियर को एक मुकाम देने के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर रह चुके हैं.