HDFC Bank के शेयर में आयी तेजी, 18,639 करोड़ की हुई निवेशकों को कमाई
HDFC Bank के शेयर में आयी तेजी, 18,639 करोड़ की हुई निवेशकों को कमाई
HDFC Bank: निवेशकों के चेहरों पर HDFC Bank के शेयरों में तेजी आने से मुस्कान आ चुकी हैं। दरअसल, HDFC Bank का बाजार स्टॉक में तेजी से पूंजीकरण 18,639 करोड़ रुपये बढ़कर 12,14,965 करोड़ रुपये हो चूका है। जिसकी वजह से निवेशकों ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। वहीं शेयर बाजार में पिछले हफ्ते सबसे अधिक फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हुआ है।
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
46,425.48 करोड़ रुपये से बढ़कर एलआईसी (LIC) का बाजार मूल्यांकन सप्ताह के दौरान 6,74,877.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा लाभ इस दौरान एलआईसी (LIC) ने किया है। 9,192.35 करोड़ रुपये बढ़कर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 7,49,845.89 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं आपको बतादें कि 10,216.41 करोड़ रुपये रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जोड़े और 19,98,957.88 करोड़ रुपये तक उसका मूल्यांकन पहुंच गया था। इसके अलावा 1,108.36 करोड़ रुपये के उछाल के साथ भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,11,524.37 करोड़ रुपये रहा है।
22,885.02 करोड़ रुपये घटकर इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,82,522.41 करोड़ रुपये रह गया है। 22,052.24 करोड़ रुपये टीसीएस की बाजार घटकर 13,86,433.05 करोड़ रुपये पर आ गई। 18,600.5 करोड़ रुपये की इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट आई और 6,18,030.37 करोड़ रुपये पर यह आ गया। वहीं 11,179.27 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का मूल्यांकन घटकर 7,77,795.90 करोड़ रुपये रह गया। 9,987.78 करोड़ रुपये घटकर आईटीसी की बाजार 5,38,216.34 करोड़ रुपये रह गई। इससे पता चलता है कि, कुल मिलाकर इन 5 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 84,704.81 करोड़ रुपये का नुकसान रहा।