Haryana Election 2024: बीजेपी टिकट बंटवारे के बाद रणजीत सिंह ने दिया इस्तीफा, जानिए अब तक कितने लोगो ने छोड़ा बीजेपी का साथ
Haryana Election 2024: हरियाणा में बुधवार को बीजेपी के टिकट बंटवारे(Haryana Election 2024) के बाद कुछ नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है. जिसमें बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा(Laxman Napa) और अब कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) का नाम भी अब शामिल हो गया है. जी हाँ कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह रानियां से टिकट ना मिलने की वजह से नाराज थे.
दरअसल हरियाणा में बुधवार को बीजेपी के टिकट बंटवारे(Haryana Election 2024) के दौरान रानियां से कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह को टिकट नहीं दिया गया. हालांकि उन्हें डबवाली सीट का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसी मुद्दे को उठाते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि, बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया.मैं रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूँगा. भले ही किसी दूसरी पार्टी से लड़ू या आजाद उम्मीदवार के तौर पर, लेकिन चुनाव जरूर लडूंगा.
बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद इतने लोगो ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें, बीजेपी टिकट बटवारे से रणजीत सिंह के साथ साथ लक्ष्मण नापा ने भी इसी कारण के वजह से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा हिसार जिले के भाजपा सचिव महामण्डलेश्वर दर्शन गिरी महाराज ने अपने पद, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी तरह की जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा, मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूँ.
साथ ही हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर इस्तीफा अपना इस्तीफा दे दिया. जानकारी के लिए बता दें, जिस सीट के वजह से दो इस्तीफे आये हैं, उस सीट से टिकट बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को दिया है.