Google Pixel 9 Series, 36 घण्टे के बैटरी लॉन्च के साथ Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 भी हुए लॉन्च, आज से कर सकते है प्री बुकिंग
Google Pixel 9 Series Launch: आज गूगल ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इन डिवाइसेस को Android 14 के साथ लॉन्च किया है. Pixel 9 सीरीज में हमें चार स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इस बार Pixel Fold को भी अपनी नंबर सीरीज में शामिल कर लिया है.
Google Pixel ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. Google Pixel 9 सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Google Pixel Fold को अब नंबर सीरीज में ही शामिल कर दिया गया है. Google Pixel ने अपने इस फोन्स के साथ AI इंटीग्रेशन के कई डेमो भी दिखाए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इस फ़ोन में Spam Calls को रोकने के लिए भी AI का इस्तेमाल किया है.Google Pixel Tensor G4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं और इनमें 16GB तक RAM देखने मिल रहा है.
Google Pixel Buds Pro 2 लॉन्च जानिए डिटेल
Google ने नए Pixel buds Pro 2 को भी लॉन्च किया है, जो की Tensor A1 चिप के साथ है. और इसमें 8 घंटे की एक्टिव बैटरी तथा Gemini Live का सपोर्ट भी मिलेगा. इसकी कीमत 229 डॉलर की हैं.
Google Pixel Watch 3 लॉन्च
Google Pixel ने Pixel Watch 3 को को भी साथ ही लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो डायल साइज में और तमाम गूगल ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. Pixel Watch पर आप ऑफलाइन मैप भी यूज कर सकते हैं.और साथ ही कॉल असिस्ट का ऑप्शन और स्मार्टवॉच फिटबिट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ में आती है.
Google Pixel 9 की भारत में कितनी है कीमत?
Google Pixel 9 को कंपनी ने 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है.बता दे कि ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन के साथ1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमे 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है. इन्हें आप Flipkart, Croma और Reliance Digital प्लेटफार्म से 22 अगस्त से खरीद सकते है.
Pixel 9 के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
स्मार्टफोन में 6.3-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.इसमें प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 इस्तेमाल पहले से ही किया गया है.Google Pixe lस्मार्टफोन Google Tensor G4 और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ मिलेगा है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है. Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में Pixel Studio मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से तस्वीरों को क्रिएट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ प्रॉम्प्ट देना होगा.
बता दे कि फ्रंट में कंपनी ने 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग से साथ आता है. इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है. फोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें 7 साल तक Android अपडेट्स मिलेंगे