Forces and Naxals Clash: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यहां हुई भीषण मुठभेड़, 6 माओवादी हुए ढेर, 2 जवान घायल
Forces and Naxals Clash: गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में सक्रिय माओवादियों या फिर नक्सलियों को खत्म करने के मकसद से सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में 6 माओवादी मारे गए साथ ही 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं.
गुरुवार की सवेरे मुठभेड़ हुई
सूचना मिली है कि 5 सितंबर सुबह भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (Forces and Naxals Clash) हुई. जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि 6 नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए. वहीं 2 जवान घायल भी ऐसे में हो चुके हैं. बतादें कि जिले के वन क्षेत्र में ये घटना हुई है. पुलिस ने बताया है कि इस घटना को लेकर की जांच जारी है.
6 Maoists were killed and two security personnel were injured in an encounter with police in Telangana’s Bhadradri Kothagudem district, one of whom is critical and undergoing treatment: Police sources https://t.co/MQln5JEx2E— ANI (@ANI) September 5, 2024
9 नक्सली हुए छत्तीसगढ़ में ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी मंगलवार को सुरक्षाबलों को कामयाबी हासिल हुई थी. जानकारी के अनुसार, यहां 9 नक्सलियों को मुठभेड़ (Forces and Naxals Clash) में मार गिराया गया था. बतादें कि नक्सलियों से CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस तथा डीआरजी की दंतेवाड़ा इलाके में मुठभेड़ हुई थी, इससे पहले भी बीते हफ्ते गुरुवार को नक्स