Emergency movie update: कंगना रनौत कि नई फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है, हो रही है बैन करने की मांग
Emergency movie update: सिनेमाघर में इन दिनों कई सारी सुपरहिट फिल्मों का मेला लगा हुआ है. इसी बीच मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी (Emergency movie update) भी सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है. कंगना रनौत की इस फिल्म को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं और इस फिल्म को बंद करने की मांग की जा रही है.
बता दें कि फिल्मी दुनिया कि जानी मानी हस्ती कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. कंगना रनौत की इस फिल्म को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं और इस फिल्म को बंद करने की मांग की जा रही है. उनकी इस फिल्म (Emergency movie update) का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था और अब सितंबर में यह फिल्म सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उस वक्त उनकी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने को लेकर लोगों में काफी बातें हो रही हैं और उनकी फिल्म को बैन करने की मांग भी उठाई जा रही है.
फिल्म पर हरजिंदर सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि कंगना रनौत कि नई फिल्म (Emergency movie update) इमरजेंसी को बैन करना चाहिए. उनका कहना है कि कंगना की यह नई फिल्म सिख धर्म के विरोध में बनी है जो की सही नहीं है इस फिल्म को बैन करना जरूरी है.
वहीं उन्होंने इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री और पॉलिटिशियन कंगना रनौत के खिलाफ FIR करने की मांग उठाई वहीं, इस फिल्म (Emergency movie update) को रिलीज करने के लिए व पास करने वाले CBSE कि भी काफी आलोचना की है साथ ही हर फिल्म के तथ्यों का सही तरीके से विश्लेषण करने के लिए एसजीपीसी के सभी प्रतिनिधियों को उसमें शामिल करने की भी मांग उठाई है.
धामी का है कि पहले भी ऐसी फिल्मों के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सिख के गलत कैरेक्टर और सिखों की धार्मिक चिंता की वजह से उनकी भावनाओं को भी काफी फेस ठेस पहुंची. इसी कारण से कंगना की फिल्म इमरजेंसी को बैन करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी कुमार से मांग की है और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कोई फिल्म पास करने से पहले हजार बार सोचे और जिस फिल्म में सिख विरोधी कंटेंट हो उसे कभी भी पास ना किया जाए.
इसी के साथ में उन्होंने फिल्म (Emergency movie update) को पास करने वाले सेंसर बोर्ड में सिख कम्युनिटी के सदस्यों को शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सिख कम्युनिटी का कोई भी व्यक्ति वहां पर नहीं मौजूद है जिसके कारण से वहां पर पक्षपाती पूर्ण फैसला किया जा रहे है.
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि एसजीपीसी पहले भी कई बार अपनी आम बैठक में प्रस्ताव पारित करके मांग उठाई है की सेंसर बोर्ड में सिख कम्युनिटी से भी कुछ प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए. लेकिन सरकार ने इस बात पर गौर ना करके कोई अमल अभी तक नहीं किया है.
ये कहानी है
बता दें कि कंगना ने इस फिल्म के बारे में 2021 में ही अनाउंस कर दिया था. वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में पूरा पॉलिटिकल ड्रामा आपको देखने को मिलेगा और इस फिल्म (Emergency movie update) के कास्ट टीम में आपको कंगना रनौत को मैन रोल करते हुए दिखेंगी इसी के साथ में मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी,अनुपम खेर और साथ में श्रेया तलपडे अहम किरदार करते हुए दिखेंगे.