Elvish Yadav Break Silence: नताशा संग रोमांटिक रील शेयर करने पर ट्रोल हुए एल्विश ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया करारा जवाब
Elvish Yadav Break Silence: यूट्यूबर एल्विस यादव (Elvish Yadav) का क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व वाइफ नताशा संग रोमांस का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इन्हे जम कर ट्रोल कर रहे है. अब ट्रोलिंग के बीच एल्विश ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपनी बात रखी.
दरअसल यूट्यूबर एल्विस यादव ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा (Natasa) के साथ एक रोमांटिक रील शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रही है, एल्विश की ये रील लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है जिसे लेकर हेटर्स इन्हें काफी ट्रोल कर रहे है. अब ट्रोलिंग पर एल्विश (Elvish Yadav Break Silence) ने भी अपनी बात रखी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
एल्विश यादव इन दिनों फिर से चर्चाओं में
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रह चुके यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों काफी चर्चा में हैं और चर्चा में रहने का कारण इस बार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व वाइफ नताशा है. दरअसल एल्विश ने इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक रील की थी जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.
वीडियो में नताशा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘तेरे करके’ पर दोनों थिरकते दिखे, सबसे अजीब बात तो ये है कि ये रील उसी दिन शेयर की गयी हैं जिस दिन हार्दिक पांड्या का जन्मदिन था. अब इस बात को लेकर हार्दिक पांड्या के फैंस नताशा और एल्विश को जमकर ट्रोल कर रहे है. अब इस ट्रोलिंग के बीच एल्विश ने भी अपनी बात (Elvish Yadav Break Silence) रखी है.
एल्विश यादव का रिएक्शन
एल्विश यादव ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में बताया (Elvish Yadav Break Silence) गया कि ट्रोलिंग का कोई मतलब नहीं है, ऐसा इसलिए है क्यूंकि उन्होंने और नताशा ने एक म्यूजिक वीडियो की साथ में शूटिंग की थी. एल्विश ने लिखा, ‘और फ्री में इतना पीआर भी करवाते हैं.’ और यहाँ तक कि उन्हें ये भी अभी स्पष्ट नहीं कि एल्विश और नताशा एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं या नहीं. बता दें कि दोनों को वायरल वीडियो में एक समंदर के किनारे रोमांस करते हुए साथ ही टहलते हुए देखा गया है.
Aur Free Me Itna PR Bhi Karwa Dete Hai🥹 https://t.co/hyLlyVbJWA— Elvish Yadav (@ElvishYadav) October 13, 2024