Uncategorized

Elon Musk ने किया अपने ही प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन, क्या होगी उन पर कोई कार्रवाई?

Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद की एक उम्मीदवार कमला हैरिसा का एक डीपफेक वीडियो पोस्ट किया है. यहां Elon Musk अपने ही प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन करते नजर आये हैं.

Elon Musk ने अमेरिकी वायस प्रेसिडेंट कमला हैरिस का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिये खुद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की पॉलिसी का उल्लंघन किया है.

Loading…

This is amazing 😂
pic.twitter.com/KpnBKGUUwn— Elon Musk (@elonmusk) July 26, 2024

Elon Musk ने कमला हैरिस के जारी किए गए हालिया कैंपेन वीडियो का डीपफेक वर्जन शुक्रवार को शेयर किया. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव से हटने के बाद अब कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस फेक वीडियो को सबसे पहले पोस्ट वाले अकाउंट पर Kamala Harris Campaign Ad PARODY का डिस्क्लेमर लगाया होया था. बता दें कि डिस्क्लेमर की वजह से वीडियो X की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करता है, हालांकि Elon Musk के रिपोस्ट में ये कंटेंट नजर नहीं आता है.

Elon Musk

Elon Musk ने जो पोस्ट किया है उसमें सिर्फ ये वीडियो नजर आ रहा है. और इस पर Elon Musk ने हंसने वाली इमोजी के साथ ‘ये अद्भुत है लिखा है.’ इस पोस्ट को लेकर मस्क पर अब कोई कार्रवाई होगी है या नहीं, ये तो अब आने वाला वक्त पर ही पता चलेगा, परन्तु चुनावों के दौरान दौरान AI की ऐसी भूमिका पर सवाल जरूर खड़े होते जा रहे हैं.

Manipulating a voice in an “ad” like this one should be illegal.

I’ll be signing a bill in a matter of weeks to make sure it is. pic.twitter.com/NuqOETkwTI— Gavin Newsom (@GavinNewsom) July 29, 2024

AI का गलत इस्तेमाल कैसे प्रभावित कर सकता है चुनाव को?

आजकल AI किस तरह से किसी चुनाव को प्रभावित कर सकता है, ये भी इसका एक हालिया उदाहरण है. दरअसल मजाक और मनोरंजन के लिए तैयार किये गए खास लोगों के डीपफेक वीडियो, चुनाव के मौके पर वोटर्स को भ्रमित कर सकते हैं.आपको बता दें कि X ने अपनी पॉलिसी से साफ लिखा है कि ऐसे वीडियो उनके प्लेटफॉर्म पर स्वीकार नहीं होंगे जो लोगों को भ्रमित करते हैं या कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.

I checked with renowned world authority, Professor Suggon Deeznutz, and he said parody is legal in America 🤷‍♂️ https://t.co/OCBewC3XYD— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2024

हालांकि, जब Elon Musk के वायरल वीडियो पर लोगों ने सवाल उठाया तो उन्होंने ने अपने जवाब में लिखा है कि उन्होंने सब कुछ चेक किया है और वैसे भी अमेरिका में पैरोडी की मंजूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button