Crime
Trending

Double Murder Case: खेतों में पानी की बारी के विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोलियां, घर में मचा कोहराम

अवतार सिंह ने आठ एकड़ जमीन ठेके पर ली थी और उन्होंने पहले जमीन ठेके पर रंजिश पाले को दी थी जिसके बाद उनमे पानी की बारी को लेकरआपस में बहस हुई जिसके बाद आरोपियों ने पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी.

जलालाबाद में स्थित पाका गांव में Double Murder Case सामने आया है.

जमीन ठेके पर लेने की रंजिश के चलते खेतों में पानी लगा रहे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बतादें कि पुलिस ने अवतार सिंह और हरमीत सिंह नाम से पिता-पुत्र की पहचान की है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन पर कड़ी करवाई करने का फैसला लिया है. ये खबर गांव में और उनके घर पर पता लगते ही एक सदमे का लहर चालू हैं, जहाँ गांव वालो में एक डर समाया है वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक अवतार सिंह के भाई [कारज सिंह] से बातचित की गयी तो उस दौरान उन्होंने बताय की उनके भाई ये ज़मीन करीब दो साल पहले ठेके पर खरीदी थी, ये कुल 8 एकड़ की है और वो खुद इसपर खेती करते थे. उनके भाई ने बताया की जो जमीन उन्होंने लिए थी वो पहले आरोपी पलविंदर सिंह और उनके भाइयों के पास ठेके पर थी. इसी के कारणवश आरोपी उसके भाई से रंजिश रखते थे.

पानी लगाने को लेकर अवतार सिंह की आरोपी से बहस हुई जिसके बाद पलविंदर सिंह अपने भाइयों के साथ लायसेंस वाली बंदूक ले पिता और पुत्र पर 5 से 6 राउंड गोलियां चालयी और अवतार सिंह व उसके बेटे हरमीत सिंह का कत्ल [Double Murder Case] कर दिया गया.

अगर अवतार सिंह के परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे थे जिनमे से एक का कत्ल कर दिया गया और एक बेटा दिव्यांग है. पुलिस उपकप्तान अछरू राम शर्मा ने बताया कि खेत में पानी की बारी को लेकरदोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था.उसने अपने दो भाईयों बलबीर सिंह व रघबीर सिंह सहित पुत्र जोगिन्द्र सिंह व अनमोल के साथ मिलकर अपने 315 बोर के रिवाल्वर से गोलियां चलाकर कर Double Murder Case को अंजाम दिया. शर्मा के द्वारे बताया गया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कत्ल का मामला दर्ज कर लिया गया है व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button