National

Delhi Blast Revelations: रोहिणी ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, एक्सप्लोसिव का हुआ था इस्तेमाल, जारी है जांच

Delhi Blast Revelations: कल दिल्ली के रोहिणी इलाके में मौजूद एक CRPF स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ था, धमाके के बाद बड़ा-सा धुएं का गुबार देखा गया. जिसके बाद से धमाके की जांच-पड़ताल शुरू हो गयी. जांच के दौरान ब्लास्ट केस की हुई FIR में अब एक बड़ा खुलासा हो चूका है जिसमे ये पता चला है कि इस ब्लास्ट में विस्फोटक का प्रयोग किया गया था. आपको बता दें कि एफआईआर के अनुसार ये धमाका इतना ज्यादा तेज था कि स्कूल के आसपास की दीवार पर बहुत ही बड़ा छेद इससे हो गया था. इसके अलावा काफी ज्यादा मात्रा में धमाके की साइट पर सफेद पावडर बिखरा हुआ पाया गया. इस पुरे मामले की सूचना गृह मंत्रालय को दी गई.

जोरदार धमाका, खिड़की के शीशे भी टूटे

बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि स्कूल के अपोजिट साइड के सभी दुकानों की खिड़कियों के ग्लास व साइनबोर्ड इससे डैमेज हो गए थे. PCR कॉल करने तथा जानकारी देने वाले शख्स से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है. कॉलर ने कॉल करके बताया था कि जब वो घर में सो रहा था उस समय उसने जोरदार धमाके (Delhi Blast Revelations) की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को कॉल किया.

किस प्रकार की एक्सप्लोसिव का हुआ प्रयोग, जांच जारी

एक्सप्लोसिव एक्ट के अंतर्गत क्राइम सीन का मुवायना करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस तरह के एक्सप्लोसिव (Delhi Blast Revelations) का प्रयोग किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर धमाका हुआ था.

जिसके बाद अफरातफरी मच गई थी. पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच में जुट गई थी. इस धमाके की जांच हर एंगल से की जा रही है वहीं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी बड़ी साजिश (Delhi Blast Revelations) के तहत ही ये किया गया है. फिलहाल अब आसपास के सभी इलाकों में सुरक्षा और भी ज्यादा बड़ा दी गयी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button