Deadpool & Wolverine Box Collection: सिनेमा घरों में ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने जमकर की कमाई, भारतीय फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
Deadpool & Wolverine BOx Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ जमकर धमाल मचा रही हैं. ये फिल्म भारत की सभी फिल्मों को पीछे पछाड़ते हुए नजर आ रही हैं. इसके दो दिनों की कमाई की बात करें तो इसने सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस (Deadpool & Wolverine BOx Collection) पर अभी तक सिर्फ भारत-भारत में ही 56 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
आपको बता दें की इन दिनों भारत के सिनेमाघरों में कई सारी फिल्मों ने धमाल मचा रखा हैं. इन्हीं के बीच हॉलीवुड की इस फिल्म ने सारी फिल्ंमों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें की इस फिल्म ने भारत की अच्छी-अच्छी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इनकी जितनी अभी तक कमाई हुई है उतनी अभी तक किसी की भी शायद नहीं हो पाई है, मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म का नाम है ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म ने दमदार ऐंट्री कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी कर नोटों की बौछार कर दी है. इसे 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड में रिलीज किया गया था.
Deadpool & Wolverine फिल्म इतना कर चुकी है कमाई
इस फिल्म के अगर अब तक के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के रिपोर्टस के अनुसार फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने अपने पहले दिन दमदार एंट्री कर अच्छे कलेक्शन के साथ फिल्म ने भारत के सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस पर 27.10 करोड़ के साथ ओपनिंग ली थी. तो वहीं दूसरे दिन भी इसकी कमाई में काफी अच्छा इजाफा देखने को मिला. इसने अपने दूसरे दिन भी 29.26 करोड़ की कमाई की है. अगर इसके इंडिया में दोनों दिनों की कमाई देखी जाए तो इसने दो दिनों में 55 करोड़ की कमाई कर ली हैं.
अगर हम इसके बजट की बात करें कि इसे बनाने में कितना खर्च हुआ हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को बनाने में टोटल 16 अरब से भी ज्यादा का खर्चा हुआ हैं. इसे चार भाषाओं में रिलीज किया गया था. जिनमे इंग्लिश,हिंदी, तमिल और तेलुगु शामिल है. इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा असर देखने को मिला है.
भारत की रिकॉर्ड तोड़ने वाली इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बता दें की भारत की इन फिल्मों ने इस बार भारतीय सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाकर जमकर कमाई की थी. लेकिन हॉलीवुड की इस फिल्म ने इन फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. ये फिल्में हैं कल्कि 2898 एडी’ जिसनें अपने 31वे दिन 2.75 करोड़ की कमाई की, तो वहीं ‘बैड न्यूज’ ने अपने 9वे दिन 3.25 करोड़ की कमाई की और ‘रायन’ ने 13.85 करोड़ अब तक कमाए थे.
इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर कमाई की थी तो वहीं ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने मात्र अपने रिलीज हुए दो दिनों में ही 56.36 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं. अभी तो दो ही दिन हुए है तब इसने इतने की कमाई की है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की आगे कितनी कमाई कर सकती हैं ये फिल्म.
स्टार कास्ट टीम
डेडपूल और वूल्वरिन कलाकारों की टीम की बात करें तो आपको मैन रोल में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन नजर आएंगें. वहीं मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन एम्मा कोरिन और मैथ्यू अहम भूमिकी अदा करते हुए नजर आएगें.