Crude Petrol Price Today : हर दिन Petrol और Diesel के नए दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तय करती हैं. लेकिन इन सबके बीच आपको बतादें कि आज यानी 08 जून 2024 को भारत के सभी बड़े शहरों में Petrol और Diesel के दाम पहले की तरह एक समान है, उनमे कोई बदलाव फिलहाल देखा नहीं गया है. अब जानते हैं कि आपके शहर में इनकी कीमतों पर क्या बदलाव हुए है.
क्या है कच्चे तेल के दाम
आज 79 डॉलर के पार इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम पहुँच चुके हैं. आपको बतादें कि WTI क्रूड 75.53 डॉलर प्रति बैरल है, वहीं बात करें ब्रेंट क्रूड की तो 79.62 डॉलर प्रति बैरल ब्रेंट क्रूड की कीमत है. लेकिन अगर बात करें भारत की तो आज 08 जून, 2024 को Petrol और Diesel की कीमतें सरकारी तेल कंपनियों ने सभी महानगरों में स्थिर ही रखी हैं. उनमे कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कितने हैं महानगरों में Petrol के दाम?
आज नई दिल्ली में 94.72 रुपये प्रति Petrol के दाम लीटर है. कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर Petrol के दाम, मुंबई में Petrol 104.21 रुपये, तो वहीं चेन्नई में Petrol के दाम 100.75 रुपये प्रति लीटर है.
आज महानगरों में क्या है Diesel का दाम?
आज नई दिल्ली में 87.62 रुपये प्रति Diesel के दाम लीटर है. कोलकाता में 90.76 रुपये प्रति लीटर Diesel के दाम, मुंबई में Diesel 92.15 रुपये, तो वहीं चेन्नई में Diesel के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर में ऐसे चेक करें तेल का रेट
अगर आपको अपने शहर के Petrol व Diesel के दाम जानने हैं, तो रोज भारत के मुख्य शहर में अपने फोन से आप SMS के जरिये Petrol व Diesel के दाम जान सकते हैं. और इसके लिए आपको यानि इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को 9224992249 नंबर पर RSP कोड लिखकर भेजना होगा.
To Know More Click : Crude Oil Prices Today