Cooperative networks expanding: प्रदेश के सभी 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में बिछने वाला है सहकारी समितियों का जाल
Cooperative networks expanding: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर ‘सहकार से समृद्धि’ की योजना को लागू किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सहकारिता आंदोलन को राज्य सरकार ने सशक्त बनाने के लिए काफी सख्त रणनीति बनाई है. आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों का नेटवर्क राज्य की 11,600 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में बिछाया जाएगा.
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशों के मुताबिक, रायपुर के आपेक्स बैंक में सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना एवं आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बैठक की है. इस बैठक में पेक्स, पंचायतवार, दुग्ध समितियों और मत्स्य समिति की समीक्षा की गई है और सक्रियता बढ़ाने (Cooperative networks expanding) के भी निर्देश दिए गए हैं.
नई समितियाँ, पेक्स विकास, ऑडिट
सचिव डॉ. प्रसन्ना ने कहा है कि जिन पंचायतों में कोई भी समिति नहीं है, वहां नई समितियों का गठन होने वाला है. इसके अलावा मल्टी-एक्टिविटी सुविधाओं के साथ पेक्स को विकसित किया जाएगा, ताकि गरीबों, मजदूरों व किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने पुराने कामों का ऑडिट करने की बात भी आगामी खरीफ फसल की खरीदारी से पहले समितियों से कही है.
आपको बता दें कि रूपे क्रेडिट कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की इस बैठक में समीक्षा की गई साथ ही हर समितियों के डेटाबेस को अपडेट (Cooperative networks expanding) करने के भी बैठक में निर्देश दिए गए. भारतीय बीज सहकारी समिति, विश्व अन्न भंडारण योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, व अन्य योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और अन्य विभागों के प्र