CM Mohan Yadav ने प्रदेश में वर्षा की स्थिति की ली जानकारी, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए स्थितियों पर निरंतर नजर रखने के आदेश
आज मध्य प्रदेश के CM Mohan Yadav ने दिल्ली से आने के बाद सीधे राज्य कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश के जिलों में हो रही अधिक वर्षा की स्थिति की पूर्ण जानकारी ली. इसके साथ ही CM Mohan Yadav ने यह निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा हो वहां नागरिकों को बिलकुल नहीं जाना चाहिए. बांधों के गेट के खुलने की जो स्तिथि है उसमे भी सतर्क रहें. जिन इलाकों में जल भराव जैसी स्तिथि हो सकती है उस इलाके में सावधानी जरूर रखनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम में भी वक्त-वक्त पर उपस्थित रहें और जिलों में सभी प्रबंध प्रशासनिक अधिकारी सुनिश्चित करते रहें.
आपको बतादें कि देर रात CM Mohan Yadav ने भोपाल में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और बाकि वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण कक्ष के द्वारा हो रहे काम के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा और बाकि वरिष्ठ अधिकारियों से CM Mohan Yadav ने प्रदेश में जारी वर्षा की जो स्थिति है उस पर चर्चा की. अधिक वर्षा वाले जिलों के लिए उन्होंने अलग-अलग प्रबंध के संबंध में चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए.
आपको बतादें कि CM Mohan Yadav ने यह निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ अधिकारी हर तरह कि स्थितियों पर निरंतर नजर रखें. अगर जरूरत हो तो ऐसे क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी करी जाए. ट्यूबवेल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर ग्रामीण क्षेत्रों में नियंत्रण स्थापित करें.