Filmi

Bigg Boss Season 18: बिग बॉस 18 में सलमान से मिलते ही भावुक हुईं शिल्पा शिरोडकर

Bigg Boss Season 18: सबका फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18(bigg boss season 18) शुरू हो चूका है. एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) ने ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है. पिछली बार बिग बॉस की होस्टिंग एक्टर अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने किया था लेकिन इस बार फिर से सबके चहेते और भाई जान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान(salman khan) कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने सलमान के साथ मंच साझा करने की अपनी खुशी जाहिर की है. शिल्पा ने कहा कि भले ही वे दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं लेकिन सलमान से उनका ज्यादा प्रोफेशनल या पर्सनल मुलाकात नहीं हुई है. इस बीच मीडिया ने उनसे 3 सवाल किये. आखिर क्या थे मीडिया के तीन सवाल ?

  1. Bigg Boss के बारे में आप क्या सोचती हैं?

एक्ट्रेस से जब ये सवाल पूछा गया की वो इस रियलिटी शो के बारे में क्या सोचती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं ‘बिग बॉस’ की बहुत बड़ी फैन हूं और मेरे लिए ये शो करना जैसे एक सपने के सच होने जैसा है. कभी-कभी सोचती हूं, “क्या मैं नॉर्मल हूं? क्या मैं सही कर रही हूं?” ये मेरे लिए पहली बार है की मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हूं और अब देखना है कि क्या होता है. लेकिन सच में शो को लेकर, मैं बहुत एक्साइटेड हूं”.

  1. आपका सबसे फेवरेट सीजन कौन सा था?

इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मैंने ‘बिग बॉस’ के सारे सीजन देखे हैं. मेरे लिए बिग बॉस सीजन 13 सबसे खूबसूरत सीजन था. वो सच में बहुत ही रियल था. उन सीजन के झगड़े, हंसी-मजाक, प्यार, सब कुछ असली लगा था. मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट तो शहनाज गिल हैं. मैं पुरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि वो हर किसी की फेवरेट हैं. इसके अलावा, हीना खान और गौहर खान भी मुझे काफी पसंद आईं”.

  1. बिग बॉस में आपको सबसे बड़ा चैलेंज क्या लगता है ?

एक्ट्रेस ने कहा कि ”इस शो का सबसे बड़ा चैलेंज मेरे लिए ये होगा कि मुझे अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा. क्योंकि मैं अपनी फैमिली से बहुत क्लोज हूं. मेरी शादी को 24 साल हो गए हैं. मेरे पति और मैं छोटी-छोटी बातें एक दूसरे से हमेशा शेयर करते हैं. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार है. हमारी 20 साल की बेटी भी है जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं अगर मैं शूटिंग पर होती हूं तो हम दोनों दिन में 2 से 3 बार बात करते हैं. वो स्कॉटलैंड में पढ़ती है और मुझे वहां से शो जीतने के लिए सपोर्ट कर रही है”.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button