Bigg Boss OTT 3 Finale: टॉप 2 में पहुंचे ये दो सदस्य, क्या टॉप 5 में नहीं होनी चाहिए थी कृर्तिका
Bigg Boss OTT 3 Finale : बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले आज यानी 2 अगस्त की शाम होने वाला है. आज फाइनली कन्फर्म हो जाएगा कि घर का कौन सा सदस्य बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता होगा.लेकिन आपको बता दें, शो शुरू होने से पहले ही द खबरी ने क्लियर कर दिया है कि घर के यह तीन कंटेस्टेंट ट्रॉफी के करीब आकर दूर हो गए हैं. अब ये ट्रॉफी इन दो सदस्यों में से किसी एक के हाथ में जाएगी.
दरअसल आज बिग बॉस ओटीटी 3का ग्रैंड फिनाले हैं आज फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बैठेंगे जिनमे रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मालिक. लेकिन इन पांचो में से किसी एक के सर पर बिग बॉस विनर का ताज सजेगा. हालंकि इन पांच सदस्यों में से 3 सदस्य स्टेज से बाहर हो जाएंगे जिनका नाम है कृतिका मलिक, साई केतन राव और एक्टर रणवीर शौरी, यानी कि सिर्फ 2 कंटेस्टेंट नेज़ी और सना मकबूल के बीच ये गेम होगा.
फिनाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुए सभी सदस्य फिनाले में मौजूद है. इस दौरान अनिल कपूर शिवानी कुमारी से पूछते हैं, ‘इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?’ इस पर शिवानी आता है कृतिका भाभी. शिवानी के इस जवाब से साथ बैठे सभी सदस्य हां बोलते हैं.
इसपर कृतिका जवाब देती है कि मैं , “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं. जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं. बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती.” अब साफ हो गया है कि नेज़ी और सना मकबूल में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर होगा.
To read More : Bigg Boss OTT 3 Finale