Bigg Boss OTT 3 Day 5: नीरज के शो से निकले जाने पर एल्विश ने बनाया ब्लॉग, वायरल हो रहा अरमान और कृतिका का रोमांस वीडियो
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 5: बिग बॉस के घर में पांचवे दिन की शुरुआत मस्ती मजाक से हुआ और साथ ही नीरज को सभी लोग याद कर रहे थे खासकर चन्द्रिका। नीरज के बाहर होने से सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा हुआ है। नीरज के बाहर जाने से एल्विश यादव(Elvish Yadav) भी हैरान है। उन्होंने अपने ब्लॉग में नीरज का जिक्र किया। तो वहीं सोशल मीडिया पर अरमान मालिक(ArmaanMalik) और कृतिका का रोमांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल Bigg Boss OTT 3 नॉमिनेशन के दौरान 2 लोगो का नाम सामने आया था। पहली शिवानी कुमारी दूसरी नीरज। दोनों में से किसी एक को घर से बाहर जाना था। जनता और घरवालों के वोट से नीरज का नाम सामने आया। जिसके बाद उन्हें घर से बाहर भेज दिया गया। बता दें एक हफ्ते भी नहीं हुआ था इस दौरान बिग बॉस के घर से एक सदस्य बाहर जा चूका है। ऐसे में आप कयास लगा सकते है कि आगे वाला एपिसोड कैसा होने वाला है।
नीरज के बाहर जाने से एल्विश यादव ने बनाया ब्लॉग
नीरज के बाहर जाने से एल्विश यादव भी हैरान है उन्होंने अपने ब्लॉग में सबसे पहले बताया वो लव कटारिया को कितना याद कर रहे है। उसके बाद उन्होंने नीरज के बाहर जाने पर सवाल किये। हालांकि उन्होंने बाद में बिग बॉस की साइड लेते हुए कहा, बिग बॉस को पता है क्या करना है क्या नहीं। अगर उन्होंने नीरज को बाहर निकला है तो कुछ सोचा होगा तभी ऐसा किया है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान और कृतिका बाथरूम में कैसे एकदूसरे को गले लगाकर रोमांस कर रहे है।
अरमान मलिक का कृतिका के साथ रोमांस का वीडियो वायरल
View this post on Instagram
अरमान वीडियो में कृतिका से पूछते है, तुझे नींद आ जाती है मेरे बिना? कृतिका इसपर जवाब देते हुए कहती है कि तभी तो कल नींद नहीं आई थी। इसपर अरमान कहते है मुझसे पूछ मुझे कैसे नींद आती है तो इस पर कृतिका कहती है साथ में थी तो पायल। इसपर अरमान ने थोड़ा सोच कर जवाब दिया कि मुझे नींद इस लिए आ जाती है क्योंकि बिग बॉस थका ही देता है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी यूजर्स सवाल कर रहे है अगर ये पायल देख लेती तो उसको कैसे लगेगा।
यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT 3 Day 4: पुरे दिन भूखे रहे घरवालों को मिला राशन, एक सदस्य हुआ घर से बाहर