Bigg Boss OTT 3 Day 26: अरमान मलिक ने 11 साल की बच्ची का किया है रेप, वायरल हुआ FIR की कॉपी
Bigg Boss OTT 3 Day 26: अरमान मलिक ने 11 साल की बच्ची का किया है रेप, वायरल हुआ FIR की कॉपी
Bigg Boss OTT 3 Day 26: बिग बॉस के घर में जहां धमाका देखने को मिल रहा है तो वहीं घर के बाहर यानी सोशल मीडिया पर भी तहलका देखा जा रहा है. बिग बॉस के घर में 26वे दिन कॅप्टेन्सी की वोटिंग देखने को मिली जिसमे अरमान मलिक को घर का कप्तान बनाया गया. अब से पुरे एक हफ्ते तक सभी घरवालें उनके इशारे पर नाचने वाले है. तो वहीं बाहरी दुनिया में अरमान मलिक को लेकर पुराने काले चिठे सभी के सामने आ रहा है.
दरअसल अरमान मलिक एक फेमस यूटूबर है. यह हमेशा अपनी दोनों बीवियों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है. फ़िलहाल वो बिग बॉस के घर में है जहाँ उनके साथ उनकी दोनों बीवी भी गयी थी. हालांकि पहली बीवी पायल मलिक अब घर से बाहर आ चुकी है और बाहर से ही अपने पति अरमान मलिक और अपनी सौतन कृतिका को सपोर्ट कर रही है.
अरमान मालिक ने 11 साल की बच्ची का किया है रेप
बिग बॉस के घर में 26वे दिन कॅप्टेन्सी की वोटिंग हुई जिसमे अरमान मलिक विनर बने और घर के नए कैप्टन भी. बिग बॉस के घर में जहां अरमान मलिक सुर्ख़ियों में है तो वहीं बाहरी दुनिया यानी की सोशल मीडिया पर भी वो सुर्ख़ियों में है. बता दे कि अरमान मलिक को लेकर एक FIR हुआ था जिसमे ये आरोप लगा था कि अरमान मलिक 11 साल की बच्ची का रेप किये हैं. अब ये FIR का कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, ये FIR रिपोर्ट साल 2019 का है. जिसमे 11 साल की नाबालिग हाउसहेल्प संग रेप का आरोप है. वायरल हो रही सोशल मीडिया पर इस कॉपी में पीड़िता का बयान भी है जिसमे लिखा है कि अरमान मलिक ड्रग्स का इंजेक्शन लेता है. और यही इंजेक्शन पीड़िता बच्ची को लगा कर उसके साथ रेप करता था. इतना ही नहीं वो पीड़ित बच्ची को मरता पीटता भी था. यह सारी बातें पायल को पता थी लेकिन तब भी वो अरमान का साथ देती थी.
बता दें अरमान मलिक पर पॉस्को ऐक्ट के तहत 2019 में ही FIR दर्ज कराया गया है और आज भी उनपर यह केस चल रहा है. बिग बॉस से बाहर आते ही पायल मलिक से इस मुद्दे को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया. इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं ये FIR रिपोर्ट सच है. हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इस मामले पर चन्द्रिका का आया रिएक्शन
चन्द्रिका बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी है. अब वो हर एक मुद्दे पर अपनी रे दे रही है, जिसमे एक मुद्दा यह भी सामने आने के बाद चन्द्रिका ने मीडिया से बोला अगर अरमान ने सच में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है तो उन्हें जीने का कोई हक नहीं है. उनकी भी एक बेटी है तुबा. यह तक की उन्होंने यह भी बोला कि अगर मुझे पता होता वो ऐसे इंसान है तो मई कभी उनके पास नहीं बैठती.
To Read More : Bigg Boss OTT 3 Day 26