Bigg Boss OTT 3 Day 12: नीरज और पायल के बाद घर का एक और सदस्य हुआ बेघर, जानिए कौन और क्यों ?
Bigg Boss OTT 3 Day 12: नीरज और पायल के बाद घर का एक और सदस्य हुआ बेघर, जानिए कौन और क्यों ?
‘Bigg Boss OTT 3 Day 12‘ धीरे- धीरे दिलचस्प होती जा रही है। अब तक बिग बॉस के घर से 2 लोग बेघर हो चुके है. जिसमे नीरज और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल का नाम शामिल है. इसके बाद बिग बॉस के घर से एक और सदस्य घर से बाहर जा चूका है. जी हाँ पहला वीकेंड का वार पूरा होने के बाद फिर से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे नॉमिनेट हुआ एक सदस्य घर से बाहर हो चूका है।
दरअसल नॉमिनेशन में 6 लोगो का नाम सामने आया था, जिसमे चंद्रिका, नैजी, मुनीषा, पौलमी, शिवानी और विशाल के नाम था. इन्ही 6 लोगो में से एक सदस्य बाहर जा चूका है, जिसका नाम है पौलमी. जी हां द खबरी के रिपोस्ट के मुताबिक़ पौलमी को घर से बेघर कर दिया गया है. द खबरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से दर्शको को ये जानकारी दी है.
पौलमी के घर से बेघर होने कारण
दरअसल वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस ने सभ घरवालों को एक गेम खेलाया. जिसमे टास्क था कि घर के दो सदस्य आपस में चर्चा करके बताएगे कि सामने वाले दो सदस्य में से किसको सेफ और किसको नॉमिनेट करना चाहिए. टास्क शुरू होने के बाद जब मुनीषा और पौलमी की बारी आई और इनके सामने लव कटारिया और सना सुल्तान का नाम दिया गया था.
मुनीषा और पौलमी को एकदूसरे से चर्चा के बाद किसी एक को सेफ और किसी एक को नॉमिनेट करना था. लेकिन दोनों ने यह टास्क पूरा नहीं किया जिसके कारण बिग बॉस ने खुद ही पौलमी और मुनीषा को नॉमिनेट कर दिया, जिसके बाद खुद को नॉमिनेट सुन पौलमी बेहद भड़क जाती है और इस टास्क को ही बेकार बताती है. इस घटना के बाद हो सकता है खुद बिग बॉस ने पौलमी को बाहर निकल दिया हो.हालांकि हम कुछ कह नहीं सकते है.
घर में रो रही चन्द्रिका और सना सुल्तान
तो वहीं Bigg Boss OTT 3 Day 12‘ धीरे- धीरे दिलचस्प होती जा रही है। अब तक बिग बॉस के घर से 2 लोग बेघर हो चुके है एपिसोड में सना सुल्तान और चन्द्रिका रोती हुई नज़र आई. चन्द्रिका के रोने का कारण लोगो द्वारा उन्हें रोटी नाने वाली सिर्फ बोला जा रहा है, जिससे चन्द्रिका बेहद दुःखी है. चन्द्रिका किचन में खाना बनाते समय रोने लगती है. जिसके बाद पायल और सना मकबूल उन्हें समझाती है. तो वहीं, सना सुल्तान का रोने का कारण उनका शेरू है.
दरअसल सना सुल्तान सोते समय अपना टॉय शेरू को लेकर सोती है. लेकिन पायल, चन्द्रिका, सना मकबूल और शिवानी ने मिलकर उनके शेरू को छिपा दिया था. सना सुल्तान काफी ढूंढी लेकिन नहीं मिला तो रोने लगी. साथ ही Bigg Boss OTT 3 Day 12 टास्क दिया गया था जिसमे विशाल, शिवानी, रणवीर की तीन टीम बनी थी। इस टास्क में पहले पर विशाल आये और दूसरे पर शिवानी और आखिरी में रणवीर आए.
Read More : Bigg Boss OTT 3 Day 12