Bad Newz OTT Release: बैड न्यूज़ आज सिनेमाघरों में दे दी है दस्तक, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
Bad Newz OTT Release: सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)की फिल्म ‘बैड न्यूज़’
अब जल्द ही ओटीटी प्लेट फॉर्मस (OTT Plat forms )पर भी दस्तक देने वाली है. सिनेमाघरों में इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन अब लोग ओटीटी प्लेट फॉर्मस के बारे में जानना चहाते हैं कि बैड न्यूज़ ओटीटी प्लेट फॉर्म (Bad Newz OTT Release) पर कब होगी रिलीज ये फिल्म.
बता दें की फिल्मी इंडस्ट्री के जाने-माने और मशहूर कलाकार विक्की कैशल (Vicky Cashel)इन दिनों अपनी फिल्म “बैड न्यूज” (Bad Newz )को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. बता दें की ये पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर या अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर लाइमलाइन में बने रहते हैं. अभी हाल ही में उनकी पत्नि कटरीना (Katrina)के जन्मदिन पर उन्हें एक खास अंदाज में विश करते हुए देखा गया था जिसके लिए वो सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए थे.
उन्होंने अपने फैंस से जुडे़ रहने के लिए बर्थडे सेलेब्रेशन की कुछ फोटोस भी अपने सोशल मीडिया पर डाली थी जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
इसी तरह इन दिनों वो अपनी नई फिल्म बैड न्यूज (Bad News) को लेकर मीडिया में बने हुए है. इनकी फिल्म बैड न्यूज (Bad News) 19 जुलाई को सिनेमाघरों में उतर चुकी है और फिल्म के उतरने के साथ ही लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं. इसके रिलीज होने से पहले ही काफी टिकेट बुकिंग कर दिए गए थे इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितना सिनेमाघरों में धमाका मचा सकती है.
क्या है फिल्म कहानी
आपको बता दें की इस फिल्म कों अमेज़ॅन प्राइम, धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव ने प्रोड्यूर किया है और ये फिल्म हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की एक अस्लि घटना पर आधारित है. इसमें होता ये है कि जब एक महिला के रिप्रॉडक्टिव प्रोसेस होता है तो उस वक्त उसके रिजल्ट के दैरान उस महिला के जुड़वा बच्चे होते हैं. लेकिन इन बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अलग-अलग होते हैं. बता दें की ये फिल्म मां का रोल अदा करने वाली सलोनी बग्गा के चारों और घूमती रहती हैं.
कास्ट टीम
इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें,दोनों बच्चों के पिता का रोल अदा करने वाले विक्की कौशल औप गुरबीर पन्नू ,सलोनी बग्गा , एमी विर्क , तृप्ति डिमरी , शीबा चड्ढा , नेहा धूपिया और अनन्या पांडे नजर आएगें.
इस दिन बैड न्यूज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म दे सकती है दस्तक
बता दें की विक्की कैशल (Vicky Kposhal) की फिल्म बैड न्यूज़ (Bad News) का काफी दिनों से इंतजार कर रहें लोगों का अब इंजार खत्म हो गया हैं. आज यानि 19 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म में आपको ड्रामा से लगाकर इमोशनल सीन तक और इमोशनल सीन से लेकर हसी की डोस देने तक सब कुछ मिलेगा. इसके बड़े पर्दे पर उतरने के बाद अब लोग इसके OTT प्लेटफॉर्मस पर आने का इंतजार कर रहे हैं की अब ये फिल्म वो ऑनलाइन कब से देख पाएगें. तो उनके लिए बता दें की लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर अमेज़न प्राइम वीडियो ने पहले से ही ओटीटी राइट्स सिक्योर कर ऱखा है.
बता दें की जब मैदान, लापता लेडीज़ और मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्में आई थी तो उस वक्त जिस हिसाब से इन फिल्मों को ऑनलाइन प्लेफॉर्मस पर चलाया गया था उसी पैटर्न के हिसाब से इस फिल्म को भी रिलीज होने के दो महिने बाद ओटीट प्लेट फॉर्मस पर उतारा जोएगा