Anil Kapoor का धमाका: ‘बिग बॉस OTT 3’ के वीकेंड का वार में लगी शिवानी की क्लास, दीपक चौरसिया ने बताया घरवालों का हाल
Anil Kapoor का धमाका: 'बिग बॉस OTT 3' के वीकेंड का वार में लगी शिवानी की क्लास, दीपक चौरसिया ने बताया घरवालों का हाल
बिग बॉस OTT 3: Anil Kapoor ने धमाकेदार तरीके से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले ‘वीकेंड का वार’ की शुरुआत की। जिसमे सबसे पहले Anil Kapoor ने घरवालों की उनके कंटेंट के लिए तारीफ की, लेकिन घरवाले समझ नहीं पाए कि ये तारीफ है या डांट। अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने घर के दो अलग रूप देखे, एक खाना मिलने से पहले का और दूसरा खाना न मिलने के बाद का। उन्होंने आगे कहा कि इस शो के लिए कुछ सदस्य बहुत ज्यादा तैयारी करके आए हैं, कुछ का रिएक्शन सही था, पर कुछ का रिएक्शन सही नहीं था।
इसके बाद घर की कहानी दिखाई जाती है। जहां सना मकबूल शिवानी को समझाती हैं कि वह जादुई कुएं वाले टास्क में कहां गलत थीं। सना कहती हैं कि वह पौलमी को धक्का देने के बाद ठीक लग रही थीं और चोट के बावजूद चल-फिर रही थीं और उन्होंने टास्क भी पूरा किया। लेकिन जब सजा मिली तो पौलमी ने कहा कि वह चल नहीं पा रही हैं। इस पर शिवानी कहती हैं कि पौलमी ड्रामा नहीं कर रही, उनके घरवाले देख रहे होंगे तो उन्हें बुरा लग रहा होगा। तब चंद्रिका बताती हैं कि पौलमी का हाल बहुत खराब है, वह वॉशरूम में भी नहीं बैठ पा रही, सबको पकड़कर उनकी मदद करनी पड़ रही है।
मजेदार अंदाज में दीपक चौरसिया ने बताया घरवालों का हाल
घरवालों से मिलने के बाद Anil Kapoor फिर लौटते हैं और दीपक चौरसिया से बातचीत करना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद दीपक ‘बीबी न्यूज’ लाते हैं और घरवालों के बारे में मजेदार खबरें बताते हैं। दीपक चौरसिया Anil Kapoor को बताते हैं कि इस हफ्ते घर में क्या-क्या हुआ। सबसे पहले तो अनिल कपूर राशन के मुद्दे को उठाते हैं, जिसको लेकर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था। वे घरवालों से पूछते हैं कि राशन पर इतना बवाल क्यों हुआ। इसपर सभी घरवाले अपनी-अपनी राय देते हैं, और फिर अनिल उन्हें बताते हैं कि कौन कहां सही था और कहां गलत।
Anil Kapoor ने शिवानी और पौलमी की लड़ाई का उठाया मुद्दा
इसके बाद, Anil Kapoor पौलमी दास और शिवानी कुमारी की लड़ाई के मुद्दे को उठाते हैं। वे कहते हैं कि जादुई कुएं वाले टास्क के बाद मिली सजा से यह मामला जुड़ा था। उन्होंने कहा कि अपनी चोट और दर्द की याद शिवानी को पहले नहीं आई, पर बाद में अचानक उन्हें दर्द का महसूस हुआ और ऐसा उन्होंने सुविधा के अनुसार किया। आगे वे फिर पूछते हैं कि जब भूख लगने पर शिवानी ने मिट्टी खाई, तो कितने लोगों को लगता है कि यह सब उन्होंने दिखाने के लिए किया था। इसपर शिवानी कहती हैं कि उन्होंने ऐसा किसी को दिखाने के लिए नहीं किया। जिसके बाद Anil Kapoor उनकी कही हुई बातों को याद दिलाते हैं। अनिल घरवालों से पूछते हैं कि कौन-कौन सोचता है कि केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवानी ऐसा करती हैं। तब सभी घरवाले मान जाते हैं और कहते हैं कि ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवानी ऐसा करती हैं।
पहले से विशाल पांडे और लव कटारिया करके आए तैयारी
इसके बाद, Anil Kapoor पौलमी दास और शिवानी कुमारी की लड़ाई के मुद्दे को उठाते हैं। वे कहते हैं कि जादुई कुएं वाले टास्क के बाद मिली सजा से यह मामला जुड़ा था। उन्होंने कहा कि अपनी चोट और दर्द की याद शिवानी को पहले नहीं आई, पर बाद में अचानक उन्हें दर्द का महसूस हुआ और ऐसा उन्होंने सुविधा के अनुसार किया। आगे वे फिर पूछते हैं कि जब भूख लगने पर शिवानी ने मिट्टी खाई, तो कितने लोगों को लगता है कि यह सब उन्होंने दिखाने के लिए किया था। इसपर शिवानी कहती हैं कि उन्होंने ऐसा किसी को दिखाने के लिए नहीं किया। जिसके बाद Anil Kapoor उनकी कही हुई बातों को याद दिलाते हैं। अनिल घरवालों से पूछते हैं कि कौन-कौन सोचता है कि केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवानी ऐसा करती हैं। तब सभी घरवाले मान जाते हैं और कहते हैं कि ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवानी ऐसा करती हैं