Crime

Amroha School Van Firing: 28 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही BJP नेता के स्कूली वैन पर हुआ फायरिंग

Amroha School Van Firing: उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सुबह छोटे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही स्कूल वैन(School Van) पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. गोलियों के साथ-साथ वैन पर पथराव भी किया गया. बताया जा रहा है कि वैन पर गोलियों से हमला करने वाले हमलावर 4 थे. चारों लोग बाइक से थे और लगातार वैन पर गोलियां और पथराव किए.

दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. सुबह कक्षा 4 के बच्चों को (28) स्कूल लेकर जा रही वैन पर रास्ते में 4 अज्ञात युवकों ताबड़तोड़ गोलियों के साथ साथ पत्थर भी फेके. गोलियों की आवाज सुन बच्चे वहीं चीखने और चिल्लाने लगे, लेकिन वैन ड्राइवर ने अपने सूझ बुझ से सभी बच्चो को सुरक्षित स्कूल पंहुचा दिया. लगातार फायरिंग को देख वैन ड्राइवर बिना घबराएं हमलावरों के बीच से ही तेज स्पीड में वैन को भगा कर स्कूल तक लाया.

वैन ड्राइवर ने रास्ते में ही पुलिस और स्कूल प्रिंसिपल को कॉल कर दिया था. जैसे ही वैन स्कूल पहुंची बच्चो को सुरक्षित स्कूल के अंदर ले जाया गया और उनके परिजनों को कॉल करके स्कूल बुला लिया गया. बच्चे घबराएं और डरें हुए है. मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें, जिस स्कूल वैन पर फायरिंग हुई है वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता की बताई जा रही है.

फायरिंग के कारण वैन पूरी तरह से डैमेज हो गई है. पुलिस की टीमें और आला आधिकारी द्वारा वैन को जब्त कर लिया गया है. यह हादसा थाना गजरौला के तहत आने वाले इलाके में हुई है. इलाके में लगे CCTV कैमरे पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. तो वहीं पुलिस वैन ड्राइवर के एंगल से भी मामले की जाँच कर रही है. उनका कहना है या तो SRS इंटरनेशनल स्कूल(SRS International School) से कोई दुश्मनी हो सकती है या तो वैन ड्राइवर से किसी की दुश्मनी हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button