Filmi

Amitabh Bachchan ने शेयर की अपनी पुरानी फिल्म सिग्नेचर रन स्टाइल की वीडियो, जिस पर रणवीर सिंह ने दिया रिएक्शन

Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेंमा जगत के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नें इन दिनों अपनी पुरानी फिल्म की सिग्नेचर रन स्टाइल वाली एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं. जिस पर उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहें हैं और अपने -अपने हिसाब से कमेंट सांझा कर रहे हैं जिस पर फिल्मी जगत के जाने मानं मशहूर एक्टर रणवीर सिंह नें भी अपना रिएक्शन दिया.

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं. बता दें की ये वीडियो उनकी ही पुरानी एक फिल्म की क्लिप हैं जिसमें वो फुल एनर्जी और जोश के साथ भगते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर अमिताभ बच्चन फिर से उसी फुल एनर्जी के साथ और एक्शन के साथ सिग्नेचर रन स्टेप को कॉपी करते हुए दिख रहें है और उन्होंने अपनी इस पोस्ट के केप्शन में लिखा हैं कि “अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं.”

फिल्मी दुनिया में मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )अपने जमाने में बॉलीवुड के बेस्ट एंग्री यंग मैन रह चुके हैं और बता दें की इनके इस टैग तक पहुचंने के लिए काफी एक्टरों ने कोशिश की लेकिन कोई भी एक्टर इनके इस टैग तक अभी तक नहीं पहुंच पाया हैं. अमिताभ बच्चन 70 और 80 दशक के काफी जाने-माने और फेमस कलाकार रहे चुके हैं.

उनकी फिल्मों को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं और उनके एक्शन और डायलॉग्स को लोग आज भी याद करते हैं. वहीं अगर हम इनके फिल्मों में काम करने की बात करें तो इन्हें लास्ट वार बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने वाली और नया रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्म कल्कि AD 2898 में देखा गया था.जिसने वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.

फैंस ने ये किए कमेंटस

बात करें इनके इस पोस्ट पर लोगों ने क्या कहा तो जब अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )ने अपनी ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउनंट पर शेयर किया. जिसके बाद इनकी इस पोस्ट को उनके फैंस ने खूब पसंद किया और अपने-अपने कमेंटस भी दिए. जिसमें पहले एक फैंस ने लिखा हैं कि , “ क्या ब्यूटिफिल …रनिंग पोश्चर एंड स्टाइल है… मैंने कभी नहीं देखा. एक और ने लिखा, “वाह सर जी इस स्टाइल पर सब मरते हैं आप पर.” एक अन्य ने लिखा, “ वह जो आज तक किसी के पीछे नहीं खड़े हुए हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है.”

रणवीर सिंह ने ये दिया रिएक्शन

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के ऊपर होने वाले कमेंटस की बात करें तो इसके ऊपर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह नें भी अपना एक कमेंट सांझा किया हैं. वो लिखते हैं कि “द सिग्नेचर रनिंग स्टाइल!! बता दें की वीडियो में अमिताभ बच्चन नें जिस बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग किया हैं वो ‘डॉन’ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button