Amazon Prime Day Sale में MacBook Air M3 पर बंपर डिस्काउंट, जानिए ऑफर
Amazon Prime Day Sale: आपको भी लेना है नया स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप, तो ऐमेजॉन पर चल रही इस सेल से फायदा ले सकते हैं.
Amazon पर Prime Day Sale में MacBook Air M3 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है. MacBook Air M3 डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर आदि के साथ आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं.
Amazon Prime Day Sale शुरू हो गई है, इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसी सेल का फायदा उठाकर आप भी Apple MacBook Air M3 को बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. 13-inch स्क्रीन साइज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स को आप Amazon Prime Day Sale पर डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. ये ऑफर उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है, जो MacBook खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. MacBook पर कई हजार रुपये का भारी डिस्काउंट है. आपको बता दें कि Amazon Prime Day Sale 20 जुलाई से शुरू कर और 21 जुलाई तक चलेगी, चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.
Apple MacBook Air M3 पर भारी ऑफर
Apple MacBook का ओरिजनल प्राइस 1,14,900 रुपये है. परन्तु ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के Amazon Prime Day Sale पर ये लैपटॉप 8 परसेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुया है,डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 1,05,990 रुपये हो गई है.और साथ ही कस्टमर्स अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करके 25,500 रुपये तक की बचत कर सकेगे हैं. इसी के साथ Amazon Prime Day Sale बैंक ऑफर के तहत भी इस डिवाइस पर 6,162 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 74,328 रुपये तक ही रह जाती है.बता दें कि किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर ही निर्भर होती है.
स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
Apple ने MacBook Air लाइन-अप को 13-inch और 15-inch मॉडल के साथ अपडेट किया गया है. ये ऐपल का पावरफुल चिपसेट मॉडल्स M3 प्रोसेसर के साथ आते हैं. 13-inch स्क्रीन साइज वाला ये लैपटॉप 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन के साथ 1080P वेबकैम, MagSafe 3 चार्जिंग, दो थंडरबोल्ट 4/ USB 4 पोर्ट, टच आईडी और मैजिक की बोर्ड और दो एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ मिलता है. और इसका एक वेरिएंट 512GB SSD के साथ भी आता है. इसमें एक M3 चिपसेट दिया गया है, जिसका इस्तेमाल 2023 में लॉन्च हुई MacBook Pro में किया गया था. कंपनी की मुताबिक , तो इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ रहती है