Akshay Kumar अंबानीस की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे , वजह जानकर रहे जाए दंग
Akshay Kumar अंबानीस की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, वजह जानकर रहे जाए दंग
Akshay Kumar: इन दिनों अंबानी परिवार(Ambani wedding) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है आज यानी 12 जुलाई को इन दोनों की शादी होगी.इस शादी में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक के मेहमानों को इनवाइट किया गया है लेकिन इनकी शादी में बॉलीवुड के सुपरस्टार मिस्टर खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार(Akshay Kumar) शामिल नहीं होंगे.
अपको बता दें की राधिका और अनंत अंबानी आज शादी के बंध रहे हैं. इनकी शादी की तैयारी काफी दिन पहले से चली आ रही है और आज वह दिन आ ही गया है जिस दिन, यह दोनों जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड, विदेशी पीएम से लेकर, विदेशी फेमस एक्ट्रेस, संगीतकारों तक सभी को शादी में आने का निमंत्रण दिया गया है और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार को अनंत अंबानी ने पर्सनली खुद उनके घर जाकर इनवाइट किया था. लेकिन अफसोस की बात है की वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस कारण से नहीं हो पाएंगे अक्षय कुमार शादी में शामिल
अपको बता दें कि बात ये थी,एचटी सिटी (HT City) की रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन हाउस के सूत्र से पता चला है. कि जब अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट फिल्म “सरफिरा” के प्रमोशन में लगे हुए थे, उस वक्त उनके क्रू मेंबर्स कि जब तबीयत खराब हुई और फिर उनका टेस्ट किया गया तो, उन में से कई क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव(covid-19) निकले. इसके बाद अक्षय कुमार ने भी अपनी खराब तबीयत होने को लेकर कोविड का टेस्ट कराया. जिसमें वह भी कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए.
उसी समय से अक्षय कुमार ने खुद को पॉजिटिव पाकर औरों को ना हो जाए ,इस वजह से उन्होंने खुद को आइसोलेश कर लिया. लेकिन आपको बता दें कि मानसून की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच कॉविड-19 दोवारा अपनी पकड़ बनाने लगा है जिनमें कई लोग इसके चपेट में भी ए चुके हैं. यहां तक की बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इसकी चपेट से नही बच पाए. इसलिए आपको भी अपनी सेहत का खास ध्यान रखना है और इस बीमारी से सतर्क रहना है.
सिनेमा घरों में उतरी फिल्म सरफिरा
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म सरफिरा तमिल फिल्म की हिंदी में है. जो आज सिनेमाघर में रिलीज की गई. इस फिल्म को निर्माता सुधा कुंवारा ने निर्देशित किया है और इसमें कास्टिंग की बात करें तो परेश रावल, राधिका मदन, यह दोनों अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. वही तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म भी गेस्ट अपीयरेंस में लगी.
यह भी पढ़ें- आज बनेगी राधिका अनंत अंबानी की दुल्हनिया, नेशनल से लेकर इंटरनेशनल मेहमान भी होंगे शामिल