Actress Slapped Amitabh Bachchan: बीग बी ने इस एक्ट्रेस से खाया था थप्पड़, इस मसहूर अदाकारा के थे दिवाने
सोनम सिंह
Actress Slapped Amitabh Bachchan: फिल्म जगत के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी न किसी बात के लिए मीडिया की लाइम लाइन में बने ही रहते हैं. वो जैसे 70 और 80 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करते थे. उसी तरह इस डिजिटल जमाने में भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं लेकिन उनके बारे में आपको एक बात नहीं पता होगी. किसी जमाने में वो भी किसी के दिवाने हुआ करते थे और जिसके दिवाने हुआ करते थे उसी नें उनके जमकर थप्पड़ (Actress Slapped Amitabh Bachchan) भी जड़ा था.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिनेमा जगत के Big B कहे जाने वाले Amitabh Bachchan 70 और 80 के काफी जाने-माने अभिनेता रह चुके हैं. उन दिनों इन्होंने काफी सारी फेमस फिल्मों में काम किया है जिनमें से कई ऐसी फिल्में भी हैं जिनकी वजह से इन्हें काफी फेम मिली थी और इनकी फिल्म इंडस्ट्री में एक पहचान बनी थी जो कि आज भी है.
उन दिनों इनकी फिल्में जब भी सिनेमाघरों में आती थी तो खूब धमाल मचाती थी. अमिताभ बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया करते थे और लोग उनकी एक झलक पाने के लिेए घंटों उनके घर के सामने इंतजार किया करते थे. जहां उनके पूरी दुनिया दीवानी थी, वहीं वो खुद इस फेमस एक्ट्रेस के दीवाने थे. जिसके लिए वो उनकी शूटिंग के दौरान उनके शूज अपने हाथों में उठाकर उनके पीछे-पीछे रहते थे.अमिताभ बच्चन एक बार बात करते हुए कहा था कि उस एक्ट्रेस ने एक बार उनके तेज सा थप्पड़ भी जड़ दिया था .
इस फेमस एक्ट्रेस ने मारा था थप्पड़
अमिताभ बच्चन बताया कि जिस तरह लोग मेरे फैंन हैं उस तरह मैं भी किसी का बहुत बड़ा वाल फैन था. वो कोई और नहीं फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हैं. पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मुझे फिल्म रेशमा और शेरा में मिला था.
जिसमें वहीदा रहमान जी का एक सीन था जिसे रेगिस्तान में शूट करना था और जब वो एक बार शूट के लिए रेगिस्तान में गई थी. तो उस वक्त धूप इतनी तेज कि वहां पर जूते पहनकर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. उसी जलती हुई धूप में वहीदा और एक्टर सुनील दत्त को एक सीन के शूट के लिए जाना पड़ा था. जिसमें उन दोनों को बिना शूज के वहां पर बैठना था.
उसके बाद बिग बी कहते हैं कि उस वक्त मैं वहीदा जी को लेकर बहुत परेशान हो गया था. सोच रहा था कि वहीदा जी इतने तापमान में वहां बिना चप्पल के कैसे शूट करेंगी. उसके बाद जब शूटिंग चल रही थी और जब सीन शूट हो गया.जैसे ही डायरेक्टर ने ब्रेक का अनाउंस किया उसी वक्त मैंने एक भी सेकंड गंवाए उसी वक्त वहीदा जी की चप्पलों को हाथों में लिया और उनकी तरफ भाग गया.वो पल मेरे लिए इतना स्पेशल था कि जिसे मैं बंया नहीं कर सकता.
वहीदा ने इस बात पर जड़ा था अमिताभ को थप्पड़
बता दें कि एक बार जब द कपिल शर्मा शो में वहीदा रहमान आई थी. जिसके एक एपिशोड में उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने बीग बी को थप्पड़ मारा था.उन्होंने कहा था कि एक बार जब एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस फिल्म के एक सीन में उन्हें अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. जिसके तैयारी करते वक्त उन्होंने अमिताभ बच्चन से मजाक में कहा था कि वो तैयार हो जाए उन्हें जबरदस्त थप्पड़ पड़ने वाला है और जब उनका ये सीन शूट हो रहा था तो उन्होंने उन्हें खूब तेज थप्पड़ जड भी दिया था.