Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya: अभिषेक बच्चन ने अपने और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान!
Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकरा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) पिछले कुछ दिनों से अपने बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर मीडिया के बीच बने हुए हैं. इनकी तलाक को लेकर रूमर्स (Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya) तो काफी दिनों से फैल ही रह हैं लेकिन इसके ऊपर इन दोनों ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन, अब अभिषेक ने तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बता दें कि फिल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर पिछले कुछ महीनों से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. इनके तलाक (Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya) को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब अफवाह फैल रही है. इसी के साथ तलाक की अफवाहें तब ज्यादा तेज हुई, जब अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में इन दोनों की एंट्री अलग-अलग हुई. एक और जहां अभिषेक बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ शादी के समारोह में आए थे तो वहीं, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या के साथ नजर आईं थी. जिसके बाद से इनकी तलाक की खबरें और तेज हो गईं.
जब एश्वर्या राय बिना अभिषेक बच्चन के साथ न्यूयॉर्क में अपनी बेटी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गईं थी तो उस वक्त भी इनके तलाक (Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya) को लेकर खबरें और तेज हुई थी. वहीं जब अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर आई एक ग्रे तलाक की पोस्ट पर लाइक का कमेंट किया था. तब रूर्मस ने और हवा पकड़ ली थी कि, अब हो सकता है ये दोनों तलाक ले लें.
अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन
इन दोनों के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि अभिषेक ने अपनी पत्नि एश्वार्या राय के बीच तलाक (Abhishek Divorce Rumours With Aishwarya) की पुष्टी की है जिसका वीडियो बाद में फर्जी निकला था. इसी के साथ इन दिनों उन्हें पेरिस में चल रहे 2024 ओलंपिक में बिना एश्वार्या राय औैर उनकी बेटी आराध्या बच्चन के भी देखा गया था. उस दौरान जब उनसे उनके और उनकी पत्नि के तलाक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने तलाक की खबरों को पूरी तरह से झूट बताया.
अभिषेक का जब टूर्नामेंट के चलते बॉलीवुड यूके मीडिया के साथ एक इंटरव्यू हुआ था तो मीडिया ने जब उनसे उनके और ऐश के रिश्ते को लेकर पूछा था तो, उन्होंने पहले तो अपने हाथ में पहनी हुई अंगूठी को दिखाया जिसे देखकर क्लेयर हुआ कि, वो अभी भी शादीशुदा हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, जो भी अफवाहें फैल रहीं हैं उनके रिश्ते को लेकर वो सारी अफवाहों को काफी ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. वो एक एक्टर हैं जिसके चलते उन्हें इसका खामियजा भी भरना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि “अभी फिल्हाल मुझे अपने इस रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं करनी है. परेशानी की बात तो यह है कि इतनी बात तो हुई नहीं है जितनी लोगों ने पेश कि है. जिसके बाद उन्होंने ने कहा कि ” मुझे समझ आ रहा है कि आप आखिर ऐसा क्यों करते हैं. आप सिर्फ एक स्टोरी लिखते होगें या फाइल करते होंगे. यह बात ता ठीक है लेकिन हम एक सेलेब्रेटी हैं और जिसकी वजह से हमे इसे लेना पड़ेगा लेकिन,आपको बता दें कि अभी मैं शादीशुदा हूं माफ कीजिएगा सॉरी.”