दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा JioHotstar का डोमेन, रिलायंस को लेटर लिखा किया यह डिमांड
JioHotstar: टेक्नोलॉजी की दुनिया में अभी की निगाहें दिल्ली के एक ऐप डेवलपर पर है. दिल्ली के इस ऐप डेवलपर ने हल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जो सभी को हैरान कर दिया है. जी हां Disney+ Hotstar की डूबती नइयां को देखते हुए इस डेवलपर ने पहले ही JioHotstar का डोमेन खरीद लिया और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामने एक प्रस्ताव रखा है.
दरअसल इस शख्स को खबर मिली की रिलायंस जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar का जल्द ही विलय होने वाला है. इस खबर को देख उसने पूरा रिसर्च किया और ‘https://jiohotstar.com’ डोमेन खरीद लिया. अब वह रिलायंस से मांग कर रहा है कि वह इस डोमेन को खरीद लें. उसका मानना है कि यह डोमेन विलय के बाद नई कंपनी के लिए एकदम सही होगा. इस बात को उसने एक्सप्लेन भी किया है.
ऐप डेवलपर ने अपनी बात समझाने के लिए एक लेटर भेजा है जिसमे उसने लिखा, ‘मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं. 2023 की शुरुआत में, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय, उसे एक न्यूज मिली जिसमें बताया गया था कि Disney+ Hotstar आईपीएल के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और Disney Hotstar को किसी भारतीय कॉम्पिटिटर के साथ बेचने या विलय करने पर विचार कर रहा है’
Someone bought the JioHotstar domain (before the merger) and wants Reliance to fund their higher studies from domain sale.
Really hope they can get a good payout from this! pic.twitter.com/uBjvgVgqZG— pea bee (@prstb) October 23, 2024
ऐप डेवलपर यह पूरा प्लान इस अनुनाम पर की है, Sony और Zee खुद विलय की कोशिश कर रहे हैं. अब एक मात्र Viacom 18 बड़ी कंपनी है जो Disney+Hotstar को खरीद सकती है. ये सब देख दिल्ली डेवलपर ने दिमाग लगाया और सोचा जब Jio ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn का खरीदा था, तो उन्होंने इसे JioSaavn में रीब्रांड किया था और डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com में बदल दिया था.
वैसे ही अब अगर कंपनी Hotstar का टेकऑवर करती है, तो वे इसका नाम बदलकर JioHotstar.com कर सकती है. इस लिए शख्स ने पहले ही इसका डोमिन खरीद लिया. डेवलपर को लगा कि अगर ऐसा हुआ, तो कंपनी उससे ये डोमेन खरीद सकती है जिससे वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है.