International

Hezbollah on Yahya Sinwar Death: हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार ढेर, हिजबुल्लाह ने दी धमकी, कहा ‘इजरायल के साथ जंग और तेज’

Hezbollah on Yahya Sinwar Death: हमास और इजरायल के बीच काफी लंबे वक्त से चल रहे युद्ध के बीच अब एक नया मोड़ आ चूका है. बीते वर्ष अक्टूबर को हुए हमले का बदला अब इजरायल ने ले लिया है. दरअसल हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को इजरायल ने ढेर कर दिया है. इस बात की पुष्टि खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने की है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि “याह्या सिनवार” को हमने खत्म कर दिया है.

क्या कहा हिजबुल्लाह ने?

बता दें कि अब आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी याह्या सिनवार की मौत के बाद अब भड़क चूका है. हिजबुल्लाह (Hezbollah on Yahya Sinwar Death) की ओर से यह कहा गया है कि इजरायल के खिलाफ वह अपने युद्ध में एक नए तथा उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ईरान ने यह कहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या करने के बाद ‘प्रतिरोध की जो भावना है वो और भी ज्यादा मजबूत होगी.’

Lebanon’s Hezbollah militant group said it was moving to a new and escalating phase in its war against Israel while Iran said ‘the spirit of resistance will be strengthened’ after the killing of Hamas leader Yahya Sinwar https://t.co/jv7ERZWZLv— Reuters (@Reuters) October 18, 2024

नहीं हुआ है युद्ध खत्म

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस बीच यह भी बात कही है कि उस व्यक्ति से इजरायल ने अपना बदला लिया है जिस व्यक्ति ने हमारे लोगों के इतिहास में ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया था. बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस देश लाने के लिए हमास नेता सिनवार की हत्या होना ‘युद्ध में एक खास क्षण’ है.

उन्होंने कहा कि जो भी अपने हथियार को सौंप देगा व सभी बंधकों की वापस लाने में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित तरीके से जाने दिया जाएगा. नेतन्याहू ने बोला, अभी ‘हमारा युद्ध खत्म नहीं हुआ है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button