Maharashtra Crime news: रक्षक ही बन बैठा भक्षक, शराब के नशे में पिता ने किया नाबालिग बेटी से तीन बार रेप
Maharashtra Crime news: हिंगोली में रहने वाली 14 वर्ष की नाबालिक के साथ उसी के पिता ने रेप किया. पीड़िता ने बताया, जब वह घर में अकेली थी तो उसके ही पिता ने नशे की हालत में उसे अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किये. इतना ही नहीं, पिता ने नाबालिक के साथ तीन बार रेप किया, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी.
महाराष्ट के हिंगोली से 14 साल की नाबालिक के साथ रेप का मामला सामने आ रहा है. जहाँ एक रक्षक अपनी ही बेटी का भक्षक बन बैठा है, आरोप है की घर में लड़की को अकेला देख पिता ने उसके साथ गन्दा काम किया और इतना ही नहीं, बल्कि किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. लेकिन इस बार नाबालिक ने हिम्मत कर पास के गोरेगांव थाने पहुंचकर, पिता के खिलाफ केस (Maharashtra Crime news) दर्ज कराया. शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया. इस घटना के बाद नाबालिग काफी डरी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी उसे धमकाता था इसलिए, बच्ची ने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन मौका पाते ही बच्ची थाने पहुंची, जैसे ही थाने पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई वैसे ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी नशे का आदी है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
केस दर्ज (Maharashtra Crime news) होते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस को दर्ज कर लिया है. लड़की का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.