Delhi Crime: शराब के रूपये देने से इंकार करने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की ले ली जान
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब पीने के लिए पैसों को लेकर कहासुनी हुई जिसमे एक शख्स ने अपने ही दोस्त की जान ले ली. ये मामला दिल्ली के आनंद बिहार इलाके का बताया जा रहा है. दरअसल रविवार की देर रात शराब पीने के दौरान कुछ कहासुनी होने पर शख्स ने अपने दोस्त के ऊपर ईंट से हमला करना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक की पहचान निराला साहू उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वहां के निवासी ने जब लाश पड़ी देखे तो पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने इस हत्या (Delhi Crime) के मामले में केस को दर्ज कर आरोपी अंकित मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया. बता दें कि, निराला और अंकित छह महीने से अच्छे दोस्त थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गाजियाबाद रामप्रस्त इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. आनंद बिहार के में स्थित सूर्य बेकरी पर निराला काम करता था. जबकि आरोपी अंकित बिहार के जेजे का रहने वाला है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, सोमवार सुबह निराला का शव देखकर राहगीरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद ऐसएचओ मनीष कुमार और इंस्पेक्टर मुनीश कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की जाँच शुरु कर दी. पुलिस ने इस घटना (Delhi Crime) के बारें में जानने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरें फोटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे वहीं आनंद बिहार में गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि, उसका दोस्त रविवार को आनंद बिहार आया था उस दिन ये दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब खत्म होने के बाद अंकित ने निराला से शराब के रूपये मांगे तो निराला ने पैसे देने से साफ मना कर दिया, इसी बीच दोनों में लड़ाई शुरू हो गयी.
अंकित इस लड़ाई को लेकर आगबबूला हो गया और उसने अपने ही दोस्त पर ईंट से हमला करना शुरू कर दिया. ईंट से काफी ज्यादा चोट लगने के कारण मौके पर ही निराला की मौत (Delhi Crime) हो गयी, उसके मरने के बाद अंकित ने निराला के जेब से 400 रूपये निकाल लिए और उन पैसों से शराब खरीद ली. पुलिस के पूछने पर अंकित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस इस घटना की और छानबीन कर रही है.