National

Tamil Nadu Rain Update: तमिलनाडु में जारी है बारिश का दौर, बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द; लोगों का हाल-बेहाल

Tamil Nadu Rain Update: आज सुबह से चेन्नई के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का दौर जारी है. काफी दिनों से चल रही इस बारिश से बहुत से इलाके और सड़कें पानी में तकदील हो चुके हैं और यहां घुटनों तक पानी भर चूका है जिसकी वजह से आम लोग परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा तमिलनाडु और चेन्नई के बाकि इलाकों में भी भारी बारिश के चलते 2 फीट तक सड़कों में पानी भर गया है इसकी वजह से ट्रैफिक जाम जैसी स्तिथि देखने को मिल रही है.

कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द

भारी बारिश के चलते बस सेवाएं भी बहुत-सी जगह प्रभावित हो रही हैं. आपको बता दें कि जलभराव की वजह से दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-मैसूर कावेरी एक्सप्रेस के साथ ही अन्य 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा काफी ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है. बारिश (Tamil Nadu Rain Update) का असर केवल सड़क या रेलवे ट्रैक ही नहीं बल्कि बहुत-सी घरेलु उड़ानों को भी पड़ा है, क्यूंकि काफी उड़ाने यात्री न आने की वजह से रद्द कर दी गयीं है.

#WATCH | Tamil Nadu | Fresh spell of light rain lashes parts of Chennai city. Visuals from Koyambedu area pic.twitter.com/KIUmbFsnYw— ANI (@ANI) October 15, 2024

CM ने लिया स्थिति का जायजा

राज्य के मंत्रियों के साथ तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश के पानी की निकासी के काम का निरीक्षण किया. भारी वर्षा (Tamil Nadu Rain Update) होने के बावजूद उन्होंने सफाई/नागरिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सेवाओं की काफी सराहना की और उनसे कहा कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. इसके अलावा यहां राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र का भी मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दौरा किया.

3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने बताया है कि अगले 3 दिनों के दौरान पुडुचेरी, कराईकल और तमिलनाडु में भारी से भारी बारिश (Tamil Nadu Rain Update) होने की संभावना है. वहीं 16 अक्टूबर 2024 को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों में हवा चलने की संभावना है, जो कि 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है इसके चलते समुद्र में मछुआरों को न जाने की भी सलाह दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button