Crime

Chhattisgarh Murder Case: पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी की हत्या कर शव को खेत में फेंका, भड़की भीड़ ने आरोपी के घर को जला डाला

Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इन दिनों एक हत्या कांड के वजह से बवाल मचा हुआ है. ये मामला दोहरे हत्याकांड (Double Murder) का है. दरअसल एक पुलिसकर्मी की 16 साल की बेटी को और उसकी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. वो भी सिर्फ इस वजह से कि आरोपी उस पुलिसकर्मी को जान से मारने में नाकाम रहा. इस लिए आरोपी इसका बदला उसकी मासूम बेटी और पत्नी को मार कर लिया. मारने वाला एक हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने कथित तौर पर बेरहमी से पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर शव को दूर के एक खेत में फेंक दिया. सूरजपुर के लोगों को जैसे ही इस घटना की खबर लगी वहां भीड़ एकत्रित हो गयी और वे आरोपी को ढूंढने लगे.

भीड़ ने आरोपी के घर को फूंक डाला

दरअसल इस हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू (Kuldeep Sahu) हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी का नेता भी है. हेड कांस्टेबल तालिब शेख (talib sheikh) की बेटी और पत्नी की हत्या से गुस्साई भीड़ कुलदील साहू के घर पहुंची और घर को आग लगा दी. भीड़ ने तो SDM जगन्नाथ वर्मा (Jagannath Verma) को भी नहीं छोड़ा, उनको भी खूब दौड़ाया. जिसके बाद एसडीएम साहब और उनके सुरक्षाकर्मियों को आखिरकार अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.

हत्या के बाद शवों को खेत में फेंका

पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी के शव अर्धनग्न हालत में एक खेत में पाए गए थे. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन फिर भी आरोपी वहां से भागने में सफल रहा.

इस हत्याकांड के बाद शहर में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने शहर को बंद कर दिया और आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और फिर उसके घर को भी आग के लगा दिया. हालांकि इस घटना के समय आरोपी और उसके परिवार के सदस्य उस मकान में मौजूद नहीं थे. घटना के बाद से सूरजपुर इन दिनों छावनी में बदल गया है. शहर में चारो ओर पुलिस का पहरा है. मौजूदा हालात को देखते हुए दूसरे जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है.

छत्तीसगढ़ में आज फिर धुआँ उठा है

सूरजपुर में एक बदमाश ने पुलिसवाले के घर में घुसकर पत्नी और छोटी बच्ची को मार डाला।

आज ग़ुस्साए लोगों ने आरोपी के कबाड़ी दुकान में आग लगा दी है।
रात को पुलिसवाले पर गर्म तेल आरोपी ने हमला भी किया था। pic.twitter.com/ktf1SZrZx8— Yogendra Patel Tilda Neora (@YNeora) October 14, 2024

घटाना को कैसे दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि, कांग्रेस की युवा शाखा का जिला महासचिव कुलदीप साहू 13 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर पंहुचा और कथित तौर पर उनकी बेटी आलिया (Aliya) और 35 साल की पत्नी महनाज़ (mahnaz) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इससे पहले आरोपी का दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल से झगड़ा हुआ था. आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी पर गर्म तेल फेंक दिया था. इस घटना में कांस्टेबल पूरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button