Filmi

Ranbir Kapoor video viral: रणबीर कपूर दोबारा बने दूल्हा, जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Ranbir Kapoor video viral: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर का लुक पहले ही वायरल हो चुका है. जिसके बाद से फिल्म मेकर्स पूरी सावधानी के साथ शूटिंग कर रहे हैं.

इस बीच रणबीर कपूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह शेरवानी पहने और पगड़ी लगाए नज़र आ रहे हैं. एक्टर रणबीर का यह दूल्हे वाला अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, हाल ही में रणबीर कपूर एक इवेंट में शामिल हुए थे. जिसमें उन्होंने दूल्हा बनकर रैंप वॉक की. एक्टर रणबीर इस फैशन इवेंट के शो स्टॉपर भी थे.

दुबारा दूल्हा के रूप में नज़र आये रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर दिल्ली में आयोजित फैशन इवेंट में फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) के लिए शो स्टॉपर बने थे. सामने आए एक वीडियो में रणबीर कपूर आइवरी और ब्लश पिंक शेरवानी और दुपट्टा में नज़र आये. और साथ ही उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहना हुआ था. इस वायरल वीडियो में रणबीर कपूर कार में बारात के साथ ग्रैंड एंट्री लेते देखे जा सकते हैं. जैसे ही वह रैंप वॉक के लिए आते हैं. वहां मौजूद सभी लोग उनके साथ डांस करने लगते हैं और रणबीर भी सबके साथ जमकर डांस करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर के साथ इस वीडियो में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म के को-स्टार अनुभव बस्सी(Anubhav Bassi) भी नजर आ रहे हैं. दोबारा दूल्हा बने रणबीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रणबीर के फैंस इस वीडियो का तारीफ करते नहीं थक रहें हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए अभिनेता के इस दूल्हे वाले लुक की तारीफ की है.

2022 में रणबीर और आलिया की हुयी थी शादी

आपको बता दें कि, एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 2022 में अपने घर में ही सात फेरे लिए थे. शादी के बाद आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें सांझा की थीं और अपने फैंस संग अपनी खुशी शेयर की थी. यही नहीं, शादी के बाद रणबीर और आलिया ने बाहर आकर पैपराजी के सामने पोज दिए थे. जिसके बाद एक्टर ने अपनी नई दुल्हनिया यानी आलिया को गोद में उठाया और लेकर अंदर चले गए. इसी साल कपल ने बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया है. दोनों एक्टर को अक्सर अपनी बेटी के साथ स्पॉट किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button