Filmi

Actress Rekha Statement: एक्ट्रेस रेखा ने सिंदूर लगने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, वजह जान चौंक जायेंगे आप

Actress Rekha Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा(Actress Rekha)10 अक्टूबर को 70 की हो जाएंगी. इनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन(Bhanurekha Ganesan) हैं. इनकी जिंदगी से जुड़े रहस्य और किस्से अनेक है. बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस मांग में सिंदूर भरे अक्सर नज़र आती हैं. जब सोशल मीडिया का ज़माना नहीं था. तब किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के बारे में कोई भी जानकारी सिर्फ फिल्मी पत्रिकाएं से ही मिलती थीं. आम घरों में इन्हें पढ़े जाने का रिवाज भी था. फ़िल्मी सितारों के बारे में कई तरह की जिज्ञासा लोगों के दिलों में होती थी. ऐसे ही एक जिज्ञासा राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी(Neelam Sanjeeva Reddy) को हुई और उन्होंने रेखा से पूछ भी लिया.

आखिर सिंदूर क्यों लगाती है रेखा ?

एक्ट्रेस रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी‘(Rekha The Untold Story)के मुताबिक, मौका था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का. जिसमे रिवायतन राष्ट्रपति सबको सम्मानित करते हैं. रेखा को 1981 की कल्ट फिल्म उमराव जान(Umrao Jaan) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा था. रेखा अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची थी. तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल पूछा, ‘आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?’. रेखा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है ये एक फैशन है’.

रेखा की सुपरहिट फिल्में

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रेखा मुकद्दर का सिकंदर (1978), नागिन (1976), मिस्टर नटवरलाल (1979), उमराव जान (1981), खूबसूरत (1980), खून भरी मांग (1988) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रेखा हमेशा कहती रहीं कि वो सुपरस्टार नहीं एक एक्टर हैं. उनके लिए हमेशा किरदार अहमियत रखता है फिल्म में मेन लीड नहीं. रेखा ने 1996 में आई खिलाड़ियों का खिलाड़ी में नेगेटिव रोल का किरदार निभाया था तो वहीं ढलती उम्र में फिल्म कृष में दादी बनीं थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button