Train Derailment Foiled: एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम, रेल ट्रैक पर मिली सीमेंटेड स्लीपर और लोहे की छड़ें
Train Derailment Foiled: एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. इस बार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ट्रेन को पलटाने की साजिश की गयी. बता दें कि मंगलवार को ग्वालियर में रेलवे ट्रैक के उप्पर लोहे की काफी भारी फ्रेम रखी गयी. हालांकि मालगाड़ी के चालक की वजह से यह दुर्घटना टल गई. जानकारी के मुताबिक ,ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन के पास में ही देर रात को मालगाड़ी ट्रैक पर लोहे की कुछ छड़ें रखी हुई मिलीं. बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी इस ट्रैक पर आ रही थी परन्तु समय रहते उसे वहीं रोक दिया गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला
इस मामले की जांच जीआरपी और आरपीएफ ने अब शुरू कर दी है. इसके अलावा आज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर दिया है. पुलिस आस पास लगे हुए सीसीटीवी फूटेज (Train Derailment Foiled) को भी खंगाल रही है. लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.
यूपी में भी ट्रेन पटलाने की हुई साजिश
यूपी से भी एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आ चूका है. दरअसल रायबरेली में सीमेंटेड स्लीपर से एक मालगाड़ी टकरा गई. लेकिन इससे कोई बड़ी दुर्घटना (Train Derailment Foiled) या किसी को हानि नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि 3 स्लीपरों को जो खेत में रखे हुए थे उन्हें खींचकर रेलवे ट्रैक पर लाया गया. देर रात हुए इस हादसे के बाद से करीब 15 मिनट तक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही. आपको बता दें कि रायबरेली के लक्ष्मणपुर स्टेशन के पास यह घटना घटी.
कई राज्यों से सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
देश के कई राज्यों से बीते 2 महीनों में ट्रेनों को पलटाने की साजिश कि खबरें सामने आ रही हैं. जैसे पंजाब के बठिंडा में भी 23 सितंबर को बठिंडा से दिल्ली की ओर जाने वाली रेलवे पटरियों से लोहे की कुछ छड़ें बरामद हुई थी, जो एक हादसे (Train Derailment Foiled) की साजिश की ओर इशारा करती है. इन हादसों कि घटनाओं को लेकर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने यह कहा था कि हाल ही में देश में हो रहे रेल हादसों की जांच में बहुत सी खतरनाक चीजें व षड्यंत्र सामने आए हैं.