Sports

Arshdeep Singh: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह को भी छोड़ सकते हैं पीछे

Arshdeep Singh: भारत और बांग्लादेश(IND vs BAN) के बीच चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. मैच को लेकर तरह तरह के अपडेट सामने आ रहे है. अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका होगा. पहले मैच में अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके कारण भारत ने इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया.

दरअसल रविवार को हुए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को अच्छी सबक सिखाई. भारतीय टीम ने 7 विकेट से बांग्लादेश को मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और अब एक बार फिर से दूसरे मैच में उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं अर्शदीप सिंह

बता दें कि बुमराह(Jasprit Bumrah) मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन अब अर्शदीप उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. बाएं हाथ के पेसर ने पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में वे अब इतिहास रचने के दहलीज पर पहुंच गए हैं.

दरअसल, भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए 96 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में 90 शिकार किए हैं.

Appreciation posts for Arshdeep Singh 🔥🐐 pic.twitter.com/b6Q96rVCqM— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 6, 2024

इस लिस्ट में बुमराह 89 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, तो वहीं हार्दिक पांड्या 87 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. फिलहाल अर्शदीप के नाम पर कुल 86 विकेट हैं और अगर वे दूसरे मैच में 4 विकेट हासिल करते हैं, तो बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं और सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button