iPhone 16 Great Deal: आईफोन 16 खरीदने का मिल रहा है मौका, मात्र इतने दाम में खरीद सकते हैं
iPhone 16 Great Deal: नई iPhone 16 Series को लेकर Apple लवर्स में काफी ज्यादा क्रेज इस समय देखने को मिल रहा है. अगर आप भी उनमे से हैं जो इन फेस्टिव सीजन एक नया iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आखिर आप कैसे इस लेटेस्ट आईफोन मॉडल को मात्र कम दाम में खरीद सकते हैं.
भारत में iPhone 16 का दाम
आईफोन 16 के 128GB वेरिएंट के दाम (iPhone 16 Great Deal) इस समय भारत में 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट का दाम 89,900 रुपये व 512GB वेरिएंट का दाम 1,09,900 रुपये है.
iPhone 16 की स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम सपोर्ट) वाला है और इस फोन में आपको 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस सपोर्ट 2000 निट्स तक के साथ मिलती है. 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर ए18 बायोनिक प्रोसेसर (iPhone 16 Great Deal) डायनामिक आइलैंड सपोर्ट और अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस हैंडसेट में आपको मिलने वाला है.
यदि बात करें कैमरा सेटअप की तो 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर आईफोन 16 में आपको मिलने वाला है और ये 2x इन सेंसर को जूम पोर्ट करता है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर (iPhone 16 Great Deal) को भी इस फोन के रियर में जगह मिली हुई है. सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है. आपको ये मॉडल 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ मिलने वाला है.