Tanu Weds Manu 3: तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग जल्द होगी शुरू, स्क्रिप्ट हो गयी है तैयार
Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड(Bollywood) के फेमस डायरेक्टर आनंद एल राय ने कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और आर माधवन(R Madhavan) के साथ तनु वेड्स मनु फिल्म बनाई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन दोनों की जोड़ी ने पहली बार में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब इतने साल बाद दोनों सितारे फिर एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. तनु वेड्स मनु में जिस तरह से दोनों की जोड़ी ने जो गर्दा उड़ाया था. वो आज भी दर्शक भूलें नहीं हैं और शायद यही वजह है की तभी से फैन्स इनकी जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने की डिमांड कर रहे थे.
फिल्म की स्क्रिप्ट हुई पूरी
काफी लंबे समय से डिमांड हो रहा था कि ‘तनु वेड्स मनु का 3 पार्ट जल्दी लाया जाए. फिल्म की स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपने राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा के साथ फिल्म का प्लॉट लॉक कर दिया है. सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शुरुआत वहीं से होने वाली है जहां पहले और दूसरे पार्ट का एंड हुआ था. फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ इसमें दर्शकों को ह्यूमर भी देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू हो जाएगी.
ट्रिपल रोल में नज़र आएंगी कंगना
सूत्र के मुताबिक, इस बार फिल्म में कंगना रनौत का ट्रिपल रोल में नज़र आने वाली है. पहले की तरह इस बार भी आर माधवन कंगना के साथ नज़र आएंगे. कंगना रनौत इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनके फ़िल्मी करियर में पहला ऐसा रोल होगा, जिसमें वो ट्रिपल रोल करती नजर आएंगी. आनंद एल राय उन्हें जल्द ही पूरी स्टोरी नैरेट करेंगे.
आपको बता दें कि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना डबल रोल में नज़र आई थी . सूत्रों के मुताबिक, फिल्म जुलाई या अगस्त 2025 तक शुरू हो सकती है. डायरेक्टर आनंद एल राय पहले धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ही तनु वेड्स मनु 3 की तैयारी में जुटेंगे. वहीं, कंगना रनौत की बात करें तो उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ अबतक रिलीज नहीं हो पायी है. वजह फिल्म को लेकर हो रहा विवाद है ‘तनु वेड्स मनु 3’, साल 2026 में सिनेमा घरों में रिलीज हो सकती है.