Drug Smuggling: 5600 करोड़ की ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर कांग्रेस पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह
Drug Smuggling: दिल्ली(Delhi) में पकड़े गये 5600 करोड़ के ड्रग्स मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘एक तरफ जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत (drug free india)’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है.
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा की, ‘कांग्रेस के शासन काल में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ था. वह सभी ने देखा है. हमारी मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर तेजी से ले जा रही है तो वहीं कांग्रेस देश के युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है.
एक ओर जहाँ मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।
कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत…— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2024
शाह ने कहा की, ‘कांग्रेस नेता ने अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो सपना देख रही है. उन इरादों को मोदी सरकार किसी भी परस्थिति में पूरा नहीं होने देगी. हमारी मोदी सरकार ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे इस तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है.
5600 करोड़ की कोकीन के मामले कांग्रेस मेंबर नाम आया सामने
आपको बता दें दिल्ली में बरामद की गई 5600 करोड़ के ड्रग्स मामले का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. आरोपी तुषार गोयल (Tushar Goyal) की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है. आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बनाया हुआ है.
तुषार गोयल है कौन?
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के अनुसार, दिल्ली में इस तस्करी को वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल चलाता था. तुषार गोयल के पिता का पहाड़गंज और दरियागंज में पब्लिकेशन का बड़ा कारोबार है. तुषार 40 साल है. वो पढ़ा लिखा है. उसे गाड़ियों का शौक है.
तुषार के साथ उसका एक साथी हिमांशु भी इस पूरे काम में तुषार का सहयोग करता है और हमेशा साये की तरह तुषार के साथ रहता है. साथ ही ड्रग्स को ले जाने और लाने का काम करता है. जिस गोदाम से ड्रग्स की खेप मिली है. उस गोदाम का मालिक वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल ही है. तुषार के पिता के पास दो-दो पब्लिकेशन हाउस हैं. तुषार गोयल लग्जरी लाइफ जीता है.