Filmi

Rubina Dilaik Twin Daughter: नवरात्री के त्यौहार पर रुबीना दिलैक ने दिखाया Twins बेटियों का चेहरा,फैंस जमकर कर रहें है तारीफ

Rubina Dilaik Twin Daughter: टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) और उनके पति एक्टर अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) ने पिछले साल नवंबर में जुड़वा बेटियों का स्वागत किया था. हालांकि, रुबीना दिलैक और अभिनव ने अपने जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद से लेकर अभी तक उनका एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डाला था.लेकिन इस नवरात्री के खास मौके पर इन दोनों ने अपने फैंस को एक क्यूट सरप्राइज दिया है.

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी के समय से ही खूब सुर्खियां बटोरी रही है. रुबीना ने बेबी बंप से लेकर ट्विंस बेटियों के होने तक की खबरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस रुबीना ने अपनी जुड़वा बेटियों का नाम ईधा और जीवा रखा है. रुबीना के पति अभिनव ने अपनी बेटियों की 6 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

बिंदी में क्यूट लग रहीं है रुबीना की बेटियां

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ईधा और जीवा की जो तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में जीवा और ईधा की क्यूटनेस देखने को मिल रही है. माथे पर बिंदी लगाए स्टार्स की बेटियां फैंस की तारीफें लूट रही है. वहीं, कुछ तस्वीरों में वह अपने पिता अभिनव के साथ खेलते हुए नज़र आ रही हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर ईधा और जीवा (E&J) का परिचय। धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

View this post on Instagram

A post shared by Kannada mojo360 (@kannada.mojo360)

तस्वीरों पर फैंस का रिएक्शन

रुबीना दिलैक और अभिनव के शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई फैंस और सेलेब्स कमेंट ने कमेंट किया है. लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि जय माता दी। वहीं, दिशा परमार और राहुल वैद्य ने भी कमेंट किया है. सिंगर ने कमेंट में लिखा कि भगवान बच्चों को आशीर्वाद दें, तो वहीं दिशा ने तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया। इसके अलावा एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, कुशाल टंडन, सुगंधा मिश्रा समेत कई स्टार्स ने कमेंट किया और दोनों के फैंस ने भी उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में की थी शादी

बता दें कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं, दोनों एक साथ बिग बॉस सीज़न 14 में भी नजर आ चुके हैं. रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सितंबर में शेयर की थी और नवंबर में उन्होंने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button